देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजापुर अतिथि गृह में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिये कि अल्मोड़ा विश्वविद्यालय की स्थापना शीघ्र की जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह आवासीय विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित होगा। जिसमें शिक्षा के उच्च मानक स्थापित किये जायेगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही एक्ट लाया जाय। तीन चरणों में इस विश्वविद्यालय को अस्तित्व में लाया जायेगा।
पं. उदयशंकर नाटय अकादमी को भी विश्वविद्यालय के केन्द्र के रूप में विकसित किया जाय। विश्वविद्यालय में सेंटर फाॅर परफार्मिंग आर्ट एण्ड कल्चर, स्कूल फाॅर फूड एंड क्राफ्ट, फाइन आर्ट, स्कूल फाॅर स्पोटर्स, हिमालयन साइंस, नैनो टैक्नोलाॅजी, लाईफ साइंस, वैकल्पिक ऊर्जा आदि जैसे विषयों में शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अल्मोड़ा विश्वविद्यालय को एक आदर्श विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया जाय। यहां से शिक्षण ग्रहण करने वाले छात्र-छात्रा अपने क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रथम चरण में पं. उदयशंकर नाट्य अकादमी और अन्य उपलब्ध संसाधनों से अल्मोड़ा विश्वविद्यालय को शुरू किया जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु टोकन मनी के रूप में 10 करोड़ रुपये की धनराशि अनुपूरक बजट में रख ली जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय का स्वरूप पर्वतीय संस्कृति और प्रकृति के अनुसार हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। यूजीसी के मानकों के अनुसार ऐसे पाठ्यक्रम रखे जाय, जिनसे स्थानीय युवाओ को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सके।