लखनऊ: श्री जावीद अहमद पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त पुलिस महानिरीक्षक जोन्स/रेलवे, समस्त पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र/रेलवे, समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपदों को परिपत्र के माध्यम से कहा गया है कि शासन द्वारा संज्ञान मंे लाया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सी0यू0जी0 मोबाइल स्विच आफ मोड़ रखा जाता है अथवा काल रिसीव ही नहीं की जाती हैं । इस प्रकार की प्रवृत्ति के कारण जहाॅ एक ओर प्रदेश सरकार के मा0 मंत्रीगण, शासन के उच्चाधिकारीगण, इस मुख्यालय के अधिकारियों एवं जन सामान्य को अनेक बार कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा सी0यू0जी0 मोबाइल की सुविधा प्रदान किये जाने का मूल उद्देश्य ही विफल हो जाता है।
अनेकों अवसरों पर महत्वपूर्ण प्रकरणों में मुख्यमंत्री सचिवालय/शासन द्वारा सूचनाएं तत्काल/अविलम्ब उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की जाती है और जब इस निमित्त अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित किया जाता है, तो अधिकांशतः मोबाइल रिसीव नहीं होते। फलस्वरूप समय से सूचना संप्रेषण में विलम्ब होता है और कई अत्यन्त असहज स्थिति का सामना भी करना पड़ता है । कुछ सूचनाएं ऐसी भी होती है जिन पर त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता होती है और ऐसे में अधिकारियों का फोन रिसीव न होना कार्य सम्पादन में बड़ी बाधा उत्पन्न करता है । मोबाइल फोन के माध्यम से ही शासन एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सबसे सम्पर्क स्थापित किया जाता है और यही वह माध्यम है जिससे सामान्य जन भी अपनी समस्याओं के निवारण हेतु पुलिस अधिकारियों से संवाद स्थापित करते हैं ।
पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि सी0यू0जी0 मोबाइल सतत् ;24 घण्टाद्ध स्विच-आन मोड पर रखा जाये और किसी भी दशा में स्विच आफ न किया जाये, सभी द्वारा सीयूजी मोबाइल पर प्रत्येक इन्कमिंग काल को रिसीव किया जाये। यदि किन्हीं अपरिहार्य परिस्थितियों में तत्समय इन्कमिंग काल को रिसीव न किया जा सके तो प्रथम अवसर प्राप्त होते ही काल बैक कर वार्ता की जाये । यह भी सुनिश्चित किया जाये कि नियुक्त सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना एवं चैकी प्रभारी द्वारा भी अपने मोबाइल फोन/सीयूजी हमेशा आन रखा जाये और उन पर प्राप्त होने वाली प्रत्येक काल को रिस्पाॅड (respond) किया जाये।