लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की स्मृति में ग्राम बदरका, जनपद उन्नाव में राजकीय इण्टर काॅलेज की स्थापना कराई जाएगी। यहां स्थापित आजाद स्मारक व बाउण्ड्रीवाॅल का नवनिर्माण कराया जाएगा। साथ ही, जनपद उन्नाव के दही चैकी पावर हाउस से अग्निशमन प्रशिक्षण केन्द्र दोस्तीनगर तक लगभग 5 किलोमीटर बाईपास मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणाएं गुरुवार को समाजवादी विकास रथ यात्रा के दौरान जनपद उन्नाव में की गईं। इसके अलावा, उन्नाव सदर विधान सभा क्षेत्र के जिन गांवों/मजरों का विद्युतीकरण नहीं हुआ है, ऐसे सभी गांवों/मजरों का विद्युतीकरण कराया जाएगा। कानपुर-लखनऊ मार्ग पर नहर पटरी खजान सिंह मार्ग का नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा।
साथ ही, उन्नाव के रऊ से बन्दा खेड़ा तक के मार्ग का नवीनीकरण एवं मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम धेवियनपुलिया आजाद नगर, शुक्लागंज, उन्नाव का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण भी कराया जाएगा तथा उन्नाव के सदर विधान सभा क्षेत्र में स्थित राजकीय अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास का जीर्णाेद्धार कराया जाएगा। ये घोषणाएं भी मुख्यमंत्री द्वारा जनपद उन्नाव के भ्रमण के दौरान की गईं।