16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अमेज़न प्राइम वीडियो लेकर आ रहा है नई अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’, 4 अगस्त, 2020 से होगी स्ट्रीमिंग

मनोरंजन

अमेज़न प्राइम ने आज अपने रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ‘बंदिश बैंडिट्स’ की घोषणा की। यह शो 4 अगस्त, 2020 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। अमृतपाल सिंह बिंद्रा (बैंग बाजा बारात) द्वारा प्रोड्यूस एवं निर्मित और आनंद तिवारी (लव पर स्क्वॉयर फुट) द्वारा निर्देशित यह नई ओरिजिनल सीरीज अलग-अलग म्यूजिकल बैकग्राउंड से आए दो युवाओं की प्रेम कहानी है। दस भागों वाली इस सीरीज में उभरते हुए टैलेंट रित्विक भौमिक   (धूसर) हिंदुस्तानी क्लासिकल परफॉर्मर और श्रेया चौधरी (डियर माया) पॉपस्टार तमन्ना के किरदारों में होंगे। इनके अलावा दिग्‍गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह (ए वेडनेसडे, द लीग ऑफ एक्स्ट्राऑर्डिनिरी जेंटलमेन), अतुल कुलकर्णी (पेज 3, रंग दे बंसती), कुणाल रॉय कपूर   (लव पर स्क्वॉयर फुट, देल्ही बेली), शीबा चड्ढा (मिर्जापुर, तलाश) और राजेश तैलंग (मिर्जापुर, द सेकेंड बेस्ट एक्ज़ोटिक मैरीगोल्ड होटल) अन्य किरदारों में शामिल हैं। ‘बंदिश बैंडिट्स’ में दिग्गज म्यूजिकल तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय द्वारा तैयार किया गया एक रोमांचक ओरिजिनल साउंड ट्रैक भी है। यह म्यूजिकल तिकड़ी इस शो के साथ ही डिजिटल दुनिया में कदम रख रही है। ‘बंदिश बैंडिट्स’ तकरीबन 200 देशों व क्षेत्रों में अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक्सक्‍लूसिव रूप से रिलीज़ होगी।

अमेज़न प्राइम वीडियो में इंडिया ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित कहती हैं“हम अलग-अलग तरह की और गहरा असर छोड़ने वाली कहानियों को सुनाने के लिए काफी उत्सुक हैं। “बंदिश बैंडिट्स एक युवा कपल का ऐसा संगीतमय रोमांस है, जो दोनों की अलग दुनिया, परंपराओं और संगीत घरानों के बीच फंस गया है। यह प्राइम वीडियो पर अपनी तरह का पहला शो है और हम इसे भारत और दुनिया भर में प्राइम मेंबर्स के लिए पेशकर रोमांचित हैं। “

बंदिश बैंडिट्सके प्रोड्यूसर क्रिएटर अमृतपाल सिंह बिंद्रा कहते हैं, “बंदिश बैंडिट्स सच्चे प्रेम की एक कहानी है। हम इसे प्राइम वीडियो की डायनैमिक व ग्लोबल सर्विस पर लाकर बेहद खुश हैं, जो दुनिया भर में ओरिजिनल कंटेंट के मामले में चैंपियन माना जाता है। शो की जो बुनियाद है, वह भारतीय परंपरा और मूल्यों पर आधारित है। लेकिन यह निस्संदेह एक आधुनिक म्यूजिकल रोमांस है, जो दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगा। हम प्राइम सदस्यों को प्रेम, मतभेद और अपनी खोज की यात्रा पर ले जाने के लिए काफी उत्‍सुक हो रहे हैं। इस कहानी को निभाने की जिम्मदारी उठाई है बेहद टैलेंटेड रित्विक भौमिक और श्रेया चौधरी ने और इसमें आत्‍मा को छू जाने वाला मधुर संगीत है।” 

बंदिश बैंडिट्सके डायरेक्टर आनंद तिवारी कहते हैं, “बंदिश बैंडिट्स दो व्यक्तियों और संस्कृतियों के मिलन की एक कहानी है जो कई मायनों में अलहदा हैं, लेकिन फिर भी अविश्वसनीय रूप से एक जैसे हैं। प्रत्येक चरित्र अपने साथ एक अनूठी और सम्मोहक कहानी लाता है। लेकिन जिस तरह से ये सभी कहानियां एक सूत्र में पिरोई गई हैं, वही इस शो को इतना शानदार, रोमांटिक और वास्तविक बनाती हैं। मैं रोमांस की इस अनूठी दास्तान को लाने के लिए बहुत उत्साहित हूं, जिसे प्राइम वीडियो पर संगीतकार शंकर-एहसान-लॉय की संगीत प्रतिभा के जरिये बड़ी ही खूबसूरती से बयां किया गया है। “

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More