लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद अम्बेडकर नगर में 195 करोड़ रुपए से अधिक
की 68 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें 110 करोड़ रुपए लागत की 23 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 85 करोड़ रुपए की 45 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। लोकार्पित परियोजनाओं में लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्माणाधीन ‘लोहिया भवन’ प्रमुख है। श्री यादव ने इस भवन में स्थापित डाॅ0 राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा का अनावरण और माल्यार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 1500 श्रमिकों को साइकिल, 10-10 लाभार्थियों को समाजवादी पंेशन योजना तथा लोहिया आवास योजना के प्रमाण-पत्र, 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप, फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत 3 लार्भािर्थयों को ट्रैक्टर, 44 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 5 समूहों को 5 लाख रुपये के चेक भी प्रदान किये। इसी प्रकार दो कृषकों को एग्रीजंक्शन योजना के तहत भी लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार प्रख्यात समाजवादी नेता एवं विचारक डाॅ0 राम मनोहर लोहिया के दिखाए रास्ते पर चलकर बड़े पैमाने पर विकास कार्य करा रही है। हम सभी का सौभाग्य है कि आज डाॅ0 लोहिया की जन्मस्थली पर उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि अकबरपुर में डाॅ0 राम मनोहर लोहिया की स्मृति में लोहिया पार्क बनाया जाएगा तथा उनकी विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी क्षेत्रों एवं वर्गों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के संतुलित विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। समाजवादी सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए कृतसंकल्प है तथा विकास कार्याें के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान, बेरोजगार सभी की पूरी मदद की जा रही है। सिंचाई, दवाई, पढ़ाई मुफ्त की गयी है। समाजवादी सरकार की योजनाएं समाज के हर तबके के लिए लागू की गयीं, जिनका लाभ जनता तक पहंुच रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का सबसे लम्बा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तेजी से बन रहा है, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। इसके किनारे बड़ी मण्डियों की स्थापना की जाएगी। इसी प्रकार, प्रदेश के पूर्वी इलाकों को जोड़ने के लिए, समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने अपने बजट में 1500 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समाजवादी पेंशन योजना के माध्यम से लाभान्वित कर रही है। यह देश की सबसे बड़ी पेंशन योजना है। इसे राज्य सरकार अपने संसाधनों से लागू कर रही है। अभी तक इसके जरिए 45 लाख गरीब परिवारों को हर महीने 500 रुपए की सहायता प्रदान की जा रही थी। इस वित्तीय वर्ष से समाजवादी पेंशन योजना का लाभ 55 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा। राज्य सरकार निर्माण कार्य में लगे पंजीकृत मजदूरों एवं उनके परिवारों को बड़े पैमाने पर राहत पहुंचाने का काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार ने मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप, छात्राओं को कन्या विद्याधन देने का कार्य किया है। इसका ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है। इस योजना की नकल अन्य प्रदेशों की सरकारें भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार कृषक दुर्घटना बीमा के तहत किसानों के आश्रितों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत धनराशि को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया है। साथ ही, योजना का दायरा भी बढ़ाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी को दूर करने के लिए नए बिजली घरों की स्थापना की जा रही है, जिससे विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि फैजाबाद, अयोध्या तथा आजमगढ़ की भांति अम्बेडकर नगर जनपद के अकबरपुर, टांडा तथा जलालपुर में विद्युत तारों को भूमिगत करके विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों ने एन0टी0पी0सी0 के विस्तारीकरण के लिए जमीन देने के समाजवादी सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। एन0टी0पी0सी0 के विस्तार से विद्युत व्यवस्था में काफी सुधार आएगा।
श्री यादव ने कहा कि नौकरियों और रोजगार के क्षेत्र में समाजवादी सरकार के कार्यों का लाभ जनता को मिला है। शिक्षामित्रों को बड़े पैमाने पर सहायक अध्यापक बनाया गया। पुलिस बल की कमी को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर भर्तियां की गईं और आगे भी की जाएंगी। पुलिस भर्ती प्रक्रिया को आसान किया गया है। सिर्फ शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग में ही नहीं, बल्कि प्रदेश के हर विभाग में पारदर्शी ढंग से भर्तियों का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा हेतु सेण्टर से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करने के लिए सभी स्कूलों पर परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राओं को भाग-दौड़ का सामना न करना पड़े।
कार्यक्रम को बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन, श्रम मंत्री श्री शाहिद मंजूर, दुग्ध विकास मंत्री श्री राममूर्ति वर्मा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री श्री शंखलाल माझी, विधान परिषद सदस्य श्री हीरालाल यादव ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर वन राज्य मंत्री श्री तेज नारायण पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में जनसमुदाय मौजूद था।