अमेरिका में टेक्सास राज्य में एक स्कूल में शुक्रवार को एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोली चला कर आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया. यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर सांता फे हाईस्कूल में यह वारदात हुई. एक अज्ञात कानून प्रवर्तन अधिकारी को भी गोली लगी लेकिन वह जख्म गंभीर नहीं है. ह्यूस्टन क्रॉनिकल के अनुसार संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस गोलीबारी में कम से कम आठ व्यक्ति मारे गए.
पिछले एक सप्ताह में स्कूलों में तीसरी गोलीबारी
एक सूत्र ने बताया कि हमलावर एक पुरुष था लेकिन उसने उसके बारे में और कुछ नहीं बताया. सांता फे एचएस के सहायक प्राचार्य क्रिस रिचर्डसन ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गोलीबारी में कई अन्य विद्यार्थी और एक अधिकारी घायल हो गए. यह गोलीबारी अमेरिका में पिछले सात दिनों में स्कूल में गोलीबारी की तीसरी और इस साल गोलीबारी की 22 वीं घटना है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट किया ,’ टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी. शुरुआती रिपोर्ट अच्छी नहीं है. ईश्वर सभी पर कृपा बनाए रखें.
School shooting in Texas. Early reports not looking good. God bless all!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 18, 2018
अमेरिका में बंदूक कानून का विरोध
अमेरिका के स्कूलों में हो रही गोलीबारी की घटनाओं ने देश में बंदूकों के नियंत्रण को लेकर बहस छेड़ दी है. इस साल 14 फरवरी को फ्लोरिडा के पार्कलैंड स्थित एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 17 स्टूडेंट्स और स्टाफ की मौत के बाद यह बहस तेज हो गई थी. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बंदूक लॉबी के खिलाफ कड़े कदम उठाने का इरादा जताया था लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके.
फ्लोरिडा में बंदूकधारियों के हमले में 17 लोगों के मारे जाने के बाद अमेरिका में बंदूक रखने से जुड़े कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे. उस वक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि स्कूलों के पास ‘गन फ्री जोन ‘ खत्म करने और अध्यापकों को बंदूकों से लैस करने के प्रति समर्थन जताया है.उन्होंने कहा था, ” टीचरों को हथियारबंद करने से हमले रुक सकते हैं.