लखनऊ: समाजवादी पार्टी में जारी संकट के बीच पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की तबियत ख़राब हो गई है। लखनऊ से समीरात्मज मिश्र ने बीबीसी को बताया कि उनके बेटे मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव और भाई शिवपाल सिंह यादव उन्हें देखने उनके घर पहुंचे। डॉक्टरों की एक टीम भी मुलायम की सेहत का मुआयना करने उनके घर पहुंच गई है। इस बीच अमर सिंह ने इस सारे प्रकरण पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अमर सिंह ने कहा, “मुझ पर लगाए गए तमाम आरोपों और उठाए गए तमाम सवालों का रणनीतिक जवाब मौन है।”
उन्होंने अखिलेश के बारे में कहा, “मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद अखिलेश के साथ है. वो मेरे सबसे बड़े नेता के बेटे हैं।” अखिलेश, पार्टी में अमर सिंह के वापस आने से नाराज़ बताए जाते हैं।
जबकि मुलायम और शिवपाल, अमर सिंह के समर्थन में हैं। सोमवार को समाजवादी पार्टी की लखनऊ में हुई बैठक में शिवपाल और अखिलेश खुलकर एक दूसरे के विरोध में बोले और दोनों के समर्थक भी एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए।
रविवार को पार्टी संकट तब गहरा गया था जब अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को मंत्रिमंडल से निकाल दिया था।
साभार बीबीसी हिन्दी