नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने ‘पारदर्शी कराधान – ईमानदार का सम्मान’ (Transparent Taxation – Honoring the Honest) प्लेटफॉर्म को न्यू इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। अपने ट्वीट में श्री अमित शाह ने कहा कि “’पारदर्शी कराधान – ईमानदार का सम्मान’ प्लेटफॉर्म का लॉन्च प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा हमारे करदाताओं के लिए एक उपहार है। फ़ेसलेस असेसमेंट (Faceless Assessment), फ़ेसलेस अपील (Faceless Appeal) और टैक्सपेयर्स चार्टर (Taxpayers Charter) जैसे सुधारों से यह प्लेटफॉर्म हमारी कर प्रणाली को और सुदृढ़ करेगा”
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “ईमानदार करदाता भारत के विकास और समृद्धि की रीढ़ हैं, इनको सशक्त बनाने और उन्हें सम्मान देने के लिए मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। यह प्लेटफॉर्म प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ के संकल्प की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है’।