कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बीरभूम के तारापीठ मंदिर पहुंच कर देवी को साड़ी अर्पित की। अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में तारापीठ देवी के दर्शन करने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह पहले कोलकाता पहुंचे फिर हेलीकॉप्टर से वो मंदिर गए। मंदिर में अमित शाह ने पूजा-अर्चना की और देवी को साड़ी भी अर्पित की।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज बीरभूम जिले के तारापीठ मंदिर पहुंचकर दर्शन किया। शाह पहले कोलकाता पहुंचे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर से बीरभूम जिले का रुख किया। सूत्रों के मुताबिक शाह मंदिर में करीब 10 मिनट रहे। उन्होंने पूजा-अर्चना की और देवी को बनारसी साड़ी चढ़ाई। उन्होंने देवी को फल और फूल भी अर्पित किए। जब शाह मंदिर में देवी की पूजा-अर्चना कर रहे थे तब वहां पांच पुजारी, दो सेवक और मंदिर समिति के दो सदस्य थे।
अमित शाह के आने पर सुरक्षा कारणों के चलते मंदिर में सुबह 9 बजे से श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया था। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पड़ने वाला ये प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है। पौराणिक कथाओं में जिक्र है कि यहां देवी सती के नेत्र गिरे थे। इसलिए इस मंदिर की काफी मान्यता है और दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। एक अन्य मान्यता के अनुसार महर्षि वसिष्ठ ने यहां तारा के रूप में सती की पूजा की थी। इसलिए इसे ‘नयन तारा’ भी कहा जाता है। oneindia
West Bengal: BJP President Amit Shah offers prayers at Tarapith temple in Birbhum's Tarapith. pic.twitter.com/qBCTV6gk6J
— ANI (@ANI) June 28, 2018