अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को निर्देश दिया कि दिल्ली में दलित समुदाय को पार्टी से जोड़ने के लिए दलित संपर्क अभियान चलाया जाए और मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल किया जाए.
लोकसभा चुनाव की तैयारी और दिल्ली के सियासी हालात पर मंथन करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली बीजेपी नेताओं और सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक की. इस बैठक में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, बीजेपी महासचिव अरुण सिंह, मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के अलावा कई नेता शामिल हुए जिसमें 2019 चुनाव के मद्देनजर बीजेपी को कैसे आगे बढ़ना है, उस पर चर्चा की गई.
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को निर्देश दिया है कि दिल्ली में दलित संपर्क अभियान चलाया जाए. वहीं दलित, ओबीसी और झुग्गी झोपड़ी के लोगों पर फोकस करने को कहा गया है.
अमित शाह ने दिल्ली की बड़ी कॉलोनियों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से उन क्षेत्रों में ज्यादा काम करने को कहा जहां पार्टी को कम वोट मिले. इसके अलावा वोट शेयर बढ़ाने को भी कहा. उन्होंने पार्टी की मुस्लिम मोर्चा से मुस्लिमों को मोदी सरकार की योजना के जरिये जोड़ने की बात कही ताकि बड़ी संख्या में मुस्लिम भी बीजेपी से जुड़ें और पार्टी के पक्ष में वोट करें.
बैठक में अमित शाह ने सोशल मीडिया टीम को और भी सक्रियता के साथ काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की सक्रियता समाजिक और राजनीति क्षेत्र में काफी बढ़ गई है. यह ऐसा क्षेत्र है जहां हर आदमी अपनी राय रखता है. आज हर किसी के पास मोबाइल है और लोगों में वॉट्सएप का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए ट्विटर के साथ-साथ वॉट्सएप पर सक्रिय रहना होगा.
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए हम मोदी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा सकते हैं और साथ ही विपक्षी पार्टियों को भी निशाना साध सकते हैं. हालांकि अमित शाह ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया में किसी तरह का जवाब देने से पहले पूरा रिसर्च की जानी चाहिए और फिर जवाब देना चाहिए. आज तक