मुंबई: बुधवार 7 नवंबर को दिवाली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया होग. बॉलीवुड में भी इस फेस्टिवल चमक देखने को मिली. दिवाली पर फैन्स को भी इंतजार रहता है कि उनके फेवरेट स्टार्स ने दिवाली कैसे सेलिब्रेट किया. ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली मनाई और ट्विटर पर कुछ फोटोज भी शेयर की. अमिताभ ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए एक श्लोक भी लिखा. उन्होंने लिखा ‘शुभम करोति कल्याणम, अरोग्यम धन संपदा, शत्रु-बुद्धि विनाशायः, दीपःज्योति नमोस्तुते !’
बिग बी हर त्योहार की फोटो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करते हैं. शेयर की गई तस्वीरों में अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, पोती आराध्या पूजा करते नजर आ रहे हैं. एक फोटो में अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन के साथ फुलझरी जलेते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में अराध्या संग ऐश्वर्या राय बच्चन भी फुलझरी जला रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाजा लगा सकते हैं कि बच्चन परिवार की ये दिवाली बेहद खूबसूरत और रंगीन रही.
आपको बता दें अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हर मुद्दे पर वो अपने विचार रखते दिखाई देते हैं. इसके अलावा उनके फिल्मी करियर की बात करें तो आज यानी 8 नवंबर को उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक योद्धा का किरदार निभा रहे हैं. अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा समना शेख भी नजर आएंगी. फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. बता दें मेकर्श ने फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया है और ये एक बड़े बजट की फिल्म है. आ्मिर खानम और अमिताभ बच्चन की जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाब होगी ऐसी पूरी उम्मीद है.