मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने पोस्ट के जरिए वह अपने फैंस के साथ कनेक्ट रहते हैं. अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी साल 1991 में आई फिल्म ‘अजूबा’ (Ajooba) को 30 साल पूरे हो गए हैं. खुद एक्टर ने फैंस के साथ अपने इस खास मौके को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘अजूबा को 30 साल पूरे हुए. यह समय कैसे बीतता है.’ अमिताभ बच्चने की अजूबा एक सुपरहीरो फिल्म थी, जो 12 अप्रैल 1991 को रिलीज हुई थी.
इसी के साथ ही उन्होंने ट्वीटर पर भी एक इमोशनल पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने को-स्टार रहे दिवंगत एक्टर ऋृषि कपूर, अमरीश पुरी, शशि कपूर और एक्ट्रेस को याद किया है. एक्टर कैप्शन में लिखते हैं, ‘अजूबा के 30 साल. साल गुज़रते रहे, कुछ सुख की कुछ दुःख की. साथी चले गए. यादें भर रह गईं.’
बाता दें कि इससे पहले भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ उनकी फिल्म ‘चुपके चुपके’ को 46 साल (Chupke-Chupke completes 46 years) पूरे होने पर पोस्ट किया था. इसके साथ उन्होंने बताया था कि फिल्म ‘चुपके चुपके’ के साथ कई हिट फिल्म उनके आलीशान बंगले ‘जलसा (Jalsa)’ में कई हिट फिल्म शूट हुई थीं.
उन्होंने लिखा, ‘चुपके चुपके, ऋषिकेश मुखर्जी के साथ हमारी फिल्म को आज 46 साल हो गए. ये जो आप घर तस्वीर में देख रहे हैं, वो प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी का घर था.. हमने इसे खरीदा, फिर बेचा और फिर वापस खरीद लिया… दोबारा बनवाया… अब ये हमारा घर है ‘जलसा’. यहां पर कई फिल्में शूट हुई हैं… आनंद, नमकहराम, चुपके चुपके, सत्ते पे सत्ता और अन्य…’.