देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में तहसील डोईवाला में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 45 आवदेन पत्र प्राप्त किये गये। राजस्व विभाग के बंदोबस्त से सम्बन्धित, पेयजल की समस्या, विद्युत विभाग से पोल परिवर्तन, लो.नि.वि से सड़क मार्ग एवं मुआवजा के सम्बन्ध में नगर पालिका से कूड़ा निस्तारण से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग से सम्बन्धित भूमि विवाद के मामलों मंे प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी डोईवाला शालिनी नेगी को निर्देश दिये कि वे सम्बन्धित क्षेत्रों का मौका मुआयना तहसीलदार से कराये। विद्युत विभाग से प्राप्त समस्याए जिसमें विद्युत पोलों को बदलने, विद्युत लाईनों के स्थानान्तरण के मामले में विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित से धनराशि जमा कराते हुए विद्युत पोल को स्थानान्तरित करने की कार्यवाई की जाए। जिन स्थानों में विद्युत पोल बदले जाने है ऐसे क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि क्षेत्र सड़कों की समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा जहां पर किसी को मुआवजा दिया जाना है उसका स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में पेयजल की जो भी समस्याएं है उनका निस्तारण करने तथा क्षतिग्रस्त लाईनों को एक सप्ताह के भीतर ठीक सुनिश्चित करंे। उन्होने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए उचित कार्यवाही की जाय तथा शहर से बाहरी क्षेत्रों में सम्बन्धित न्याय पंचायत ट्रेचिंग ग्राउण्ड में कूड़ा लाने की व्यवस्था करायें तथा लाये गये कूड़े का उचित निस्तारण करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिनके द्वारा सड़क पर कूड़ा फेंका जाता है उनका तत्काल चालान करते हुए जुर्माना लगाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया की ग्राम पंचायत भानियावाला को स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत चयनित किया गया है, जिसे एक माडल ग्राम पंचायत बनाया जायेगा, जिसके लिए उन्होने ग्राम सभा के अन्दर कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। वन विभाग से सम्बन्धी शिकायतों जिनमें जंगली जानवरों सबसे ज्यादा हाथियों द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान पंहुचाया जा रहा है, जिसके लिए जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को फेंसिंग कराने के निर्देश दिये है। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन-2 मार्ग पर हाथी का प्रवेश होता है वंहा पर रामबांस के पोधे रोपित करने तथा सुरक्षा दीवार एवं हाथी रोधक खाई बनाई जाए।