नई दिल्लीः कैंसर और दिल की बीमारियों के इलाज पर मरीजों द्वारा उठाए जाने वाले खर्च में कमी के उद्देश्य से केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान (एनईआईजीआरआईएचएमएस), शिलांग, क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान, इम्फाल एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर में आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इलाज के लिए सस्ती दवाइयां व विश्वसनीय प्रत्यारोपण (अमृत) के तीन केन्द्रों का उद्घाटन किया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के समय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।
इस अवसर पर श्री जे.पी नड्डा ने कहा कि अब देशभर में अमृत के 12 केन्द्र हो चुके हैं जहां पर 2141 से भी ज्यादा दवाइयां सस्ते दामों पर बेची जा रही हैं। कैंसर, शुगर और दिल की बीमारियों के 70 फीसदी से भी ज्यादा मरीज इन केन्द्रों से लाभ उठा रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमृत क्लिनिक का लाभ रोगी के अलावा अन्य लोग भी उठा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक लगभग 300 क्लिनिक शुरू किए जाएंगे, जिसके साथ ही दवाइयों की संख्यां भी बढ़ाई जाएगी। श्री नड्डा ने बताया कि एमआरपी के हिसाब से अमृत क्लिनिक ने लगभग 28 करोड़ रुपए की दवाइयां बेची हैं, जबकि मरीजों को केवल 9 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े। इस हिसाब से मरीजों की जेब के खर्च में 19 करोड़ रुपए की बचत हुई।
इस अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की पहल से स्वास्थ्य सेवाओं को काफी बढ़ावा मिलेगा। इससे न केवल मरीजों को सस्ते में दवाइयां मिलेंगी, बल्कि ऐसी स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था भी बनेगी, जो कि अधिक विश्वसनीय होगी।
7 comments