नई दिल्ली: अमृतसर में हुएरेल हादसे को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पंजाब सरकार, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और रल मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। आयोग ने सभी से हादसे पर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया गया है। शुक्रवार शाम को अमृतसर के जोड़ा फाटक पर दशहरा मेला देख रहे लोग ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इसमें 61 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
वहीं पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख के चैक दिए। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि जिस परिवार में इस हादसे की वजह से कोई कमाने वाला नहीं बचा उस परिवार की जिम्मेदारी वो उठाएंगे। वह पीड़ित परिवार की उम्रभर मदद करेंगे और जहां कोई संभव है, वहां परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दिलाने की कोशिश करेंगे।
अमृतसर में जिस जगह पर ये हादसा हुआ वो नवजोत सिंह सिद्धू का विधानसभा क्षेत्र है। दशहरा के जिस कार्यक्रम में हादसा हुआ, उसमें सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर मुख्य अतिथि थीं। हादसे के बाद कौर का भूमिका को लेकर भी सवाल उठे हैं और उनके बारे में कहा जा रहा है कि वो हादसे के बाद घायलों की मदद की जगह मौके से चुपचार निकल आईं। बिहार के मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने नवजोत कौर को हादसे के लिए जिम्मेदार बताते हुए मामला भी दर्ज कराया है। source: oneindia