बीजिंग: चीन में एक फूड डिलीवरी ब्वॉय की बहादुरी से छह साल की बच्ची की जान बच गई। 23 साल के लिनफेंग ने नहर में कूदकर एक बच्ची को डूबने से बचा लिया। इस पूरी घटना का वीडियो एक कैमरे में कैद हो गया है। अपने इस कारनामे से लिनफेंग नाम का यह फूड डिलीवरी ड्राइवर सोशल मीडिया पर हीरो बन गया है। इस वीडियो को CGTN ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
6 साल की बच्ची नदी के पास कुछ धो रही थी। उसी वक्त उसका पैर फिसला और नदी में गिर गई और बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगी। जरा सी देर में बड़ा हादसा हो सकता था। तभी वहां एक डिलीवरी ब्वॉय पहुंच जाता है और नहर में कूद कर बच्ची को बाहर निकाल लेता है। इस घटना में बच्ची बिल्कुल सुरक्षित बच जाती है। बच्ची को नहर से निकालने के बाद डिलीवरी ब्वॉय देखता है कि बच्ची का एक जूता पानी में ही रह गया है। जूता लाने के लिए वह फिर नहर में कूदता है और उसे ढूंढकर लेकर आता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिलीवरी ब्वॉय ने यह भी सुनिश्चित किया कि बच्ची अपने घर सुरक्षित वापस पहुंच जाए। क्योंकि बच्ची के पेरेंट्स जॉब पर गए थे और बच्ची घर पर अकेली थी। बताया जा रहा है कि यह युवक फूड रिव्यू एंड डिलीवरी सर्विस मीटुआन का कर्मचारी है। इस बहादुरी के लिए कंपनी ने उसे इनाम भी दिया है।
Delivery man jumps into river to save girl pic.twitter.com/kyd0BCekvU
— CGTN (@CGTNOfficial) October 20, 2018