लखनऊ:अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ श्री नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के 3टी ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट अभियान के साथ-साथ आशिंक कोरोना कफ्र्यू तथा टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण नियंत्रित करने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी प्रदेशवासियों से अपील कि गयी है कि सभी लोग सावधानी बरते, प्रदेश में कोविड संक्रमण कम हुआ है लेकिन अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मास्क पहने तथा सामाजिक दूरी का पालन करे। प्रदेश में संक्रमण कम होेने पर आंशिक कोरोना कफ्र्यू में छूट प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वयं 3टी अभियान का स्थलीय निरीक्षण 18 मण्डलों एवं 40 जनपदांे में जाकर किया है। जिसके अन्तर्गत मुख्यमंत्री जी ने जनपद स्तर में चल रही कोविड की तैयारियों की समीक्षा की गयी, कन्टेनमेंट जोन तथा गांव में रहने वाले लोगों से हालचाल जाना गया। कन्टेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण को सीमित रखा गया है।
श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण अन्य प्रदेशों के अपेक्षा कम है। सर्विलांस के माध्यम से निगरानी समितियों द्वारा ट्रेसिंग के तहत घर-घर जाकर संक्रमण की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि 97,000 ग्रामीण पंचायतों में 5 मई, 2021 से एक विशेष अभियान चलाकर, जिसमें 80,000 निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर उन लोगों का जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर उनका एन्टीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है। अगर एन्टीजन टेस्ट निगेटिव आ रहा है और लक्षण हैं तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है, इसके साथ-साथ मेडिकल किट भी बांटी गयी है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से सरकारी मशीनरी द्वारा उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या में से अब तक लगभग 17 करोड़ से अधिक लोगों से उनका हालचाल जाना गया है।
श्री सहगल ने बताया कि आंशिक कोरोना कफ्र्यू के समय से प्रदेश में जीवन और जीविका बचाने के उद्देश्य से औद्योगिक, आर्थिक गतिविधियां, चीने मिले और गेहूॅ खरीद चालू रही। प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्टों की संख्या कम नहीं की जा रही है, ताकि संक्रमित व्यक्ति की पहचान करके इलाज किया जा सके। उत्तर प्रदेश देश में प्रतिदिन सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला राज्य है। माह जून में 01 करोड़ टीकाकरण करने का लक्ष्य को 24 जून, 2021 को ही प्राप्त कर लिया गया है। 31 अगस्त, 2021 तक 10 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होता हुआ दिख रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा टीम-9 की बैठक में कोविड के नये संक्रमण डेल्टा प्लस की समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में बनी विशेषज्ञ समिति को निर्देश दिये गये है कि डेल्टा प्लस संक्रमण को प्रदेश में आने से रोकने के लिए सुझाव दिये जाये। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन प्रदेशों में डेल्टा प्लस संक्रमण है उन प्रदेशों से आने वाले लोगों की निगरानी की जायें तथा उनकी टेस्टिंग करवायी जाए तथा रेलवे तथा एयरपोर्ट में टेस्ट कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंनंे बताया कि कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत प्रदेश में विशेषज्ञ समिति की सलाह पर अवस्थापना सुविधा बढ़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री जी द्वारा कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरा कर लिये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि संभावित कोविड की तीसरी लहर के तहत सभी मेडिकल कालेज में, पीआईसीयू बेड का कार्य पूरा हो गया है। हर जिला अस्पताल में पीआईसीयू/एनआईसीयू बेड पर तेजी से कार्यवाही चह रही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा डाॅक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रदेश में भविष्य में आॅक्सीजन की कमी न हो उसकी व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। प्रदेश में 528 आॅक्सीजन प्लांट में से अबतक 112 प्लांट क्रियाशील हो गये है।
श्री सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी 20 जून से पात्र परिवारों को निशुल्क प्रति यूनिट 05 किलो राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण’’ योजना के तहत माह नवम्बर तक मुफ्त राशन पात्र लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संगठित, असंगठित श्रमिकों तथा रेहड़ी पटरी आदि लोगों को एक हजार रूपये मासिक भत्ता दिया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,71,374 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 5,62,71,231 सैम्पल की जांच की गयी है, जो देश में सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 229 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 308 लोग तथा अब तक 16,79,096 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 3,552 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 2,149 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पाॅजिविटी दर 0.1 प्रतिशत है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,22,765 घरों के 17,22,23,059 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 2,38,77,037 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 41,40,430 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक कुल 2,80,17,467 डोजें लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि 21 जून से वैक्सीनेशन को और गति प्रदान करने के लिए क्लस्टर माॅडल आॅफ वैक्सीनेशन के पायलट प्रोजेक्ट अभियान का अच्छा परिणाम मिल रहा है। माह जून के 01 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को आज 24 जून, 2021 को ही प्राप्त कर लिया गया है, जो देश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि माह जून में अब तक 01 करोड़ से अधिक टीकाकरण कर लिया गया है तथा शेष दिनों में और अधिक टीकाकरण किया जायेगा। क्लस्टर माॅडल आॅफ वैक्सीनेशन के द्वारा लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करना, स्थान, कोविड केन्द्र, तिथि आदि कार्य करते हुए लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीका सुरक्षित और प्रभावी है इसलिए टीकाकरण अवश्य करायें। उन्होंने बताया कि कोविड के नये प्रकार का संक्रमण डेल्टा प्लस संज्ञान में आ रहा है इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का पूर्णरूप से पालन करे।