विश्वनाथन आनंद ने टाटा स्टील मास्टर्स के सातवें दौर में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन से ड्रॉ खेला। सफेद मोहरों से खेलते हुए आनंद ने कार्लसन की गलतियों का पूरा फायदा उठाया। टूर्नामेंट के छह दौर बाकी है जबकि आनंद, कार्लसन और तीन अन्य संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। 16 बरस के अलीरजा फिरोजा ने अमेरिका के जेफरी शियोंग को हराकर एकल बढ़त बना ली है। उनके सात में से पांच अंक हैं। चैलेंजर वर्ग में निहाल सरीन ने कजाखस्तान की दिनारा सादुआकासोवा को मात दी। भारत के सूर्यशेखर गांगुली संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।Source अमर उजाला