वाराणसी: अपने हैरतंगेज कारनामों से वाराणसी में शहर वासियों को इन दिनों जमकर मोहित कर रहे विश्वविख्यात जादूगर शिव कुमार ने शनिवार को नगर निगम प्रेक्षागृह में कई नए करतब दिखा दर्शको को दंग कर दिया।जादूगर शिव कुमार ने आज एक कबूतर को जब खरगोश बना कर फिर शून्य में गायब कर दिया तो दर्शक हतप्रभ रह गए। गंगा नदी की निर्मलता बनाए रखने की अपील के साथ जादूगर ने वेहद रोचक करतब दिखाते हुए गंदे पानी को पुनः साफ स्वच्छ बना कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के अभियान को गति देना वक्त का तकाजा है। दर्शको ने इस करतब को खूब सराहा।
मैजिक विद मिशन का प्रदर्शन करते हुए जादूगर शिव का यू ंतो हर करतब ही मनोरंजन से भरपूर था पर बरमुडा ट्रायंगल डेथ चैलेज स्टंट देख दर्शको को अपनी ही आॅखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया। इस करतब में एक त्रिभुजाकार बाॅक्स में बंद कर जादूगर शिव कुमार को बंद करके हवा में लटका दिया गया और तभी एक धमाके के साथ बाॅक्स टूट गया और जादूगर हवा में विलिन।सेकेण्डो में घटित इस जादुई घटना से दर्शक हतप्रभ रह गए। जादू शो के आयोजक आनंद तिवारी ने बताया कि पूरे एशिया महादेश एक मात्र स्टंटमैन शिव कुमार ही इस डेंजरस स्टंट को दिखाते है और यह इनका विश्व प्रसिद्ध करतब है जो वाराणसी के कला प्रेमी दर्शको को भी मोहित कर रहा है।दर्शको की भारी संख्या को देखते हुए शनिवार व रविवार को तीन तीन शो रखा गया है।
