सार्वजनिक क्षेत्र के आंध्र बैंक ने विभिन्न अवधि के ऋणों के लिए कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार बढ़ी ब्याज दरें गुरुवार से ही प्रभावी होंगी। बैंक ने एक दिन, एक माह, तीन माह, छह माह और एक वर्ष की अवधि के ऋण पर ब्याज दर को 0.15 प्रतिशत तक बढाया है। यह क्रमश: 8.15 प्रतिशत, 8.20 प्रतिशत, 8.40 प्रतिशत , 8.55 प्रतिशत और 8.70 प्रतिशत वार्षिक हो गई है। इससे ग्राहकों के लिए वाहन, कार और आवास ऋण थोड़े महंगे हो जाएंगे।
1 अगस्त को बढ़ा था रेपो और रिवर्स रेपो रेट
आंध्र बैंक ने ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी पिछले दिनों आरबीआई के रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में इजाफा करने के बाद की गयी है।आपको बता दें कि 1 अगस्त को रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.50 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 0.25 फीसदी इजाफा के साथ 6.25 प्रतिशत कर दिया था। जबकि बढ़ती महंगाई की वजह से रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट बढ़ाया गया था।
आपको बता दें कि यह निर्णय आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई में छह सदस्यीय मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने लिया था। रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट बढ़ने के बाद हर तरह के लोन की ब्याज दर बढ़ने का अनुमान था। OneIndia