देहरादून: बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत से आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा.नीलाकान्तापुरम रघुवीरा रेड्डी ने सपरिवार भेंट की।
डा.रेड्डी ने बताया कि वे चमोली जिले में कुंवारीपास में ट्रेकिंग करके आए हैं। इसमें उन्हें बड़ा आनंद आया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड अद्वितीय है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती जितनी देखने लायक है उतना ही यहां के लोगों की प्रकृति, स्वभाव व ईमानदारी मन को आकृष्ट करती है। उत्तराखण्ड भ्रमण से अभिभूत डा. रेड्डी ने कहा कि उŸाराखण्ड के पर्वतीय गांवों मे सड़कों की स्थिति काफी बेहतर है। उन्होने उन्होंने गांवों में स्कूली बच्चों से बातचीत की। बच्चों का शिक्षण स्तर व सूझबूझ प्रशंसनीय है। उन्होने कहा कि अपने भ्रमण के दौरान पाया कि गांवों में मनरेगा के तहत काफी कार्य हुआ है।
उन्होंने कहा कि राज्य के बच्चों में मुख्यमंत्री श्री रावत काफी लोकप्रिय है। ऐसा बच्चों से बातचीत करने पर पता चला। मुख्यमंत्री श्री रावत ने डा.रेड्डी का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड दूसरा सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य है। हमारे यहां साक्षरता स्तर तुलनात्मक रूप से कहीं बेहतर है। यहां के लोगों में जागरूकता अधिक है। परंतु अभी भी दूरवर्ती क्षेत्रों में सुविधाएं पहुंचाने के लिए बहुत कुछ किया जाना है। विशेष राज्य होने के कारण केंद्र से मदद मिलती है। हालांकि इसकी मात्रा पहले की तुलना में कहीं कम हो गई है। हमने अपने राज्य में लोगों को पेंशन के रूप में सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाने का काम बड़े पैमाने पर प्रारम्भ किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत से भेंट के दौरान केबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह, उŸाराखण्ड प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय व डा. रेड्डी के परविारजन उपस्थित थे।