देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर हाउस में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के हित में अनेक निर्णय लिये गये है।
उन्होंने संगठन के प्रतिनिधयों से कहा कि वे राज्यहित में धरना कार्यक्रम स्थगित करे, उनकी जायज मांगों पर सकारात्मक विचार किया जायेगा। प्रतिनधिमण्डल द्वारा मुख्यमंत्री श्री रावत को ज्ञापन सौपा गया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आंगनबाड़ी महिला कल्याण कोष का एक माह में गठन कर दिया जायेगा। साथ ही मानदेय व बोनस संबंधी मांगों पर कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि मार्च, 2012 से अब तक 2834 महिलाओ को आंगनबाड़ीें कार्यकर्ती/सहायिका/मिनी कार्यकर्ती के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है। गत वर्ष से मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना व मुख्यमंत्री वृद्ध महिला पोषण योजना प्रारम्भ की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के लिए अंशदायी पेंशन योजना प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना के लिए 15 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्यहित में सभी लोगो को हड़ताल व धरना प्रदर्शन का रास्ता छोड़ना होगा। सभी संगठनों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष रेखा नेगी, प्रान्तीय महामंत्री सुशीला खत्री, प्रान्तीय उपाध्यक्ष विमला कोहली आदि उपस्थित थे।