नयी दिल्ली: ‘आप’ पार्टी अभी दिल्ली में अपना पैर जमा ही रही थी कि एक-के-बाद-एक विवाद सामने आते जा रहे हैं। पहले तो शांति भूषण, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को लेकर पार्टी में चल रहा विवाद सामने आया।
सूत्रों की मानें तो इन तीनों का पार्टी से जाना निश्चित है। ‘आप’ पार्टी के 60 से ज़्यादा विधायकों ने इन तीनों को पार्टी से निकालने के पत्र पर साइन कर दिया है।
वहीं अब पार्टी की दूसरी नेता अंजली दमानिया ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अंजली ने सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा है कि मैं छोड़ रही हूं। मैं ‘आप’ में इस बेवकूफ़ी के लिए नहीं आई थी। मैंने उन पर भरोसा किया। मैंने अरविंद का साथ सिद्धांतों के लिए दिया था, खरीद-फ़रोख्त के लिए नहीं।