अंक 1:आपके द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों के प्रयास से सामाजिक और आर्थिक प्रतिष्ठा के आसार हैं। मन प्रसन्न रहेगा।
अंक 2: तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन कुछ परेशानी वाला साबित हो सकता है, सावधान रहें।
अंक 3: पारिवारिक सदस्यों और मित्रों का आज के दिन भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। ये सहयोग सिर्फ मानसिक न होकर आर्थिक भी साबित हो सकता है।
अंक 4: अपने मन का काम करने से आज पूरा दिन आप मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे। इसी प्रसन्नचित अवस्था में आपके पूराने लंबित काम भी पूरे हो जाएंगे।
अंक 5: मानसिक रूप से आज दिन के पहले भाग में आप कुछ विचलित हो सकते हैं। घबराएं नहीं शाम होते ही स्थिति पूरी तरह नियंत्रित होती चली जाएगी।
अंक 6: भविष्य की बातों से किनारा रखें और अपनी पूरी ऊर्जा का इस्तेमाल अपने वर्तमान के कार्य पर लगाएं।
अंक 7: आपके बनते हुए काम भी अपने अंतिम क्षण में बिगड़ते दिखेंगे और बिगड़े हुए काम अंत कर बनते नजर आएंगे।
अंक 8: आपको कठिन कार्यक्षमता के बल पर आज बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है, प्रयास और तेज कर दें।
अंक 9: साहित्य संगीत और कला से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शुभ। सफलता मिलने की संभावना है