लखनऊ: ला-माटिनीयर कालेज लखनऊ के छात्र अंकित सहाय सक्सेना ने हाईस्कूल आईसीएससी बोर्ड की परीक्षा 91 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की है। हिन्दी, गणित, कम्प्यूटर साइंस, सोशल स्टडीस में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये। इनके पिता श्री विवेक सहाय सक्सेना एक मेडिकल रिप्रेन्सटेटिव (एम0 आर0) है।
2 comments