भारत की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना चीन के लुआन में चल रही आईटीएफ टेनिस चैंपियनशिप में गुरूवार को महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयीं। विश्व में 175वीं रैंकिंग की एकल खिलाड़ी अंकिता ने चीन की प्रतिद्वंद्वी यूए युआन को अंतिम-16 राउंड में लगातार सेटों में 6-2 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। अंकिता की मौजूदा फार्म कमाल की है, उन्होंने इनिंग में 12,500 डॉलर की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट में तीन बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन सामंथा तोसुर को हराया था जबकि वह इस्तांबुल में 60 हज़ार डॉलर की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं।
भारतीय शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अगले मुकाबले में हांगकांग की यूडिस चोंग से खेलेंगी जिनकी विश्व रैंंकिंग 497 है। अंकिता गत वर्ष अप्रैल में 181वीं विश्व रैंकिंग पर पहुंची थीं और पांचवीं भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने महिला एकल के शीर्ष 200 में जगह बनाई। उनसे पहले निरूपमा संजीव, सानिया मिर्जा, शिखा ओबरॉय और सुनीता राव ने यह उपलब्धि दर्ज की थी। अगस्त 2018 में अंकिता ने जकार्ता एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था। रैना और सानिया देश की मात्र दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशियाई खेलों में एकल पदक जीते हैं। अंकिता 28 अगस्त 2017 को युगल में 159वीं रैंकिंग पर पहुंची थीं। वह 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में एकल और मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।