लखनऊ: अपोलो होम हेल्थकेयर लि0, नई दिल्ली द्वारा आगामी 23 अगस्त को यहां क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय, लालबाग में ए0एन0एम0, जी0एन0एम0 तथा बी0एस0सी0 नर्सिंग की अभ्यर्थियों का आनलाइन परिसर चयन किया जायेगा।
यह जानकारी क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय से प्राप्त हुई है। आनलाइन चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी सेवायोजन के पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर आनलाइन आवेदन करके अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 23 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे तक क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय, में एडमिट कार्ड, शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, नर्सिंग डिप्लोमा से संबंधित सर्टिफिकेट, एक फोटो तथा पंजीयन प्रमाण-पत्र सहित उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते हैं। रिक्तियों की सूचना पोर्टल पर भी देखी जा सकती है।