लखनऊ: थाना परतापुर क्षेत्रान्तर्गत गगोल दुग्ध सहकारी संघ (पराग डेरी) के कर्मचारी 41 लाख रूपये बैंक में जमा करने के लिये जा थे । फैक्ट्री से कुछ दूरी पर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिया गया था । जिसके संबध में थाना परतापुर पर मु0अ0सं0 358/15 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 21-07-2015 को परतापुर क्षेत्रान्तर्गत सेन्ट पब्लिक स्कूल के पास से थाना परतापुर, दौराला व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 07 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उक्त लूट के 31 लाख रूपये, दो देशी पिस्टल .32 बोर, जीवित कारतूस, 05 तमंचे 315 बोर, जीवित कारतूस एवं कैश बाक्स बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर उक्त लूट के अतिरिक्त कई अन्य घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया है ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू गैंग का सरगना है जो मेरठ के कुख्यात गैंग नीरज भाटी (डी 74) का सक्रिय सदस्य रहा है। जिसके विरूद्ध जनपद मेरठ व राजस्थान के विभिन्न थानों पर हत्या, डकैती, लूट, गैंगेस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं । अभियुक्त कपिल हत्या व लूट के अभियोग में वांछित है जिस पर 12 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है। अभियुक्त मोहित के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, आम्र्स एक्ट आदि के 07 अभियोग, अभियुक्त जिम्मी के विरूद्ध कई अभियोग पंजीकृत हैं ।
श्री जगमोहन यादव, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस टीम को 50 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-कपिल निवासी गंगानगर थाना इंचैली जनपद मेरठ ।
2-गुड्डू उर्फ विजय निवासी मनोहर पट्टी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ ।
3-आस मोहम्मद निवासी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ ।
4-पप्पू निवासी गाव तुलहेडी थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फनगर ।
5-मोहित निवासी गांव सैनी थाना इंचैली जनपद मेरठ ।
6-जिम्मी उर्फ हरजिन्दर निवासी गांव खेड़ा बलरामपुर थाना परतापुर जनपद मेरठ।
7-संजीव निवासी गांव सैनी थाना इंचैली जनपद मेरठ ।
बरामदगी
1-लूट के 31 लाख रूपये नकद
2-दो देशी पिस्टल .32 बोर व जीवित कारतूस
3-05 तमंचे 315 बोर व जीवित कारतूस
4- कैश बाक्स