Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हंदवाड़ा में शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को 50 लाख रुपए तथा एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव, सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत देश में लागू लाॅकडाउन हेतु भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा नई गाईडलाईन जारी कर दी गयी है। जारी गाईडलाईन के अनुसार जनपदों को रिस्क प्रोफाइल के आधार पर तीन जोन रेड, आॅरेन्ज और ग्रीन में बांटा गया है। भारत सरकार द्वारा कुल एक्टिव केस, केस के दुगुने होने की दर, टेस्टिंग की सीमा और सर्विलांस फीडबैक के अनुसार निर्धारित किये गये जनपदों को रेड जोन में तथा विगत 21 दिनों में कोई भी पुष्ट केस न मिलने वाले जनपदों को ग्रीन जोन में रखा गया है। रेड जोन एवं ग्रीन जोन से बाहर के जनपदों को आॅरेन्ज जोन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन रेड अथवा आॅरेन्ज जोन का निर्धारण कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की समीक्षा के आधार पर कर सकता है।
श्री अवस्थी आज लोकभवन स्थित मीडिया सेन्टर में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 4 मई से 02 सप्ताह के लिए चिकित्सीय, आपात स्थिति, एयर एम्बुलेंस और गृह मंत्रालय द्वारा अधिकृत सुरक्षा के उद्देश्य हेतु यात्रा को छोड़कर समस्त घरेलू एवं अन्तर्राष्ट्रीय यात्राएं पूर्णतया निषिद्ध रहेंगी। गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा के उद्देश्यों हेतु एवं अधिकृत परिवहन को छोड़कर सभी यात्री रेलों का आवागमन तथा अन्तर्राज्यीय बसों एवं मेट्रों रेल का परिवहन पूर्णतया बन्द रहेंगे। चिकित्सीय कारण अथवा गृह मंत्रालय द्वारा अधिकृत गतिविधि हेतु आवागमन को छोड़कर लोगों का अन्तर्राज्यीय आवागमन तथा समस्त स्कूल, कालेज शैक्षिक प्रशिक्षण एवं कोचिंग संस्थान इत्यादि पूर्णतया बन्द रहेंगे। स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस, सरकारी अधिकारियों अथवा लाॅकडाउन के कारण फंसे टूरिस्टों हेतु या क्वारेंटाइन करने के उपयोग के अतिरिक्त सभी प्रकार की सत्कार सेवाएं निषिद्ध होंगी। समस्त सिनेमा हाॅल, शाॅपिंग माॅल, ज़िम, खेल परिसर, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार एवं सभागार, एसेम्बली आदि जैसे अन्य स्थान तथा समस्त सामाजिक, राजनैतिक खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम के साथ-साथ समस्त धार्मिक स्थल, पूजा स्थल जनसामान्य के लिए पूर्णतया बन्द रहेंगे। धार्मिक जुलूस एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों पर भी पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा।
श्री अवस्थी ने बताया कि कन्टेन्मेंट जोन में स्थानीय प्रशासन द्वारा कान्टेक्ट जोन ट्रेसिंग तथा चिकित्साधिकारियों द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम अथवा संस्थागत क्वारेंटाइन किये जाने हेतु सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण कन्फर्म केस, सम्पर्क की स्थिति और यात्रा इतिहास के आधार पर आंकलन किया जायेगा। इस जोन में ै।त्प् ;ैमअमतम ।बनजम त्मेचपतंजवतल प्दमिबजपवदद्धए प्स्प् ;प्दसिनमद्रं स्पाम प्ससदमेेद्ध ऐसे दूसरे लक्षणों (डवभ्थ्ॅ द्वारा निर्दिष्ट) वाले समस्त केसों की जांच की जायेगी। हाउस टू हाउस सर्विलांस के साथ समस्त केसों का नैदानिक प्रबन्धन भी निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सुनिश्चित किया जायेगा। इस जोन में चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति या वाहन के अन्दर या बाहर आवागमन की अनुमति नहीं दी जायेगी। इन क्षेत्रों में आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों का पूरा विवरण रखा जायेगा। इन जोन में ओ0पी0डी0 और चिकित्सा क्लीनिकों को खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी, यद्यपि रेड, आॅरेन्ज और ग्रीन जोन में सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य सावधानियों के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन्स के आधार पर अनुमति होगी।
श्री अवस्थी ने बताया कि इन प्रतिबन्धों के अतिरिक्त रेड जोन में साइकिल रिक्शा/आॅटो रिक्शा, टैक्सी/कैब सर्विसेज, जनपदीय और अन्तर्जनपदीय बस परिवहन, स्पा और हेयर सैलून की गतिविधियां बन्द रहेंगी। उन्होंने बताया रेड जोन में केवल अनुमति प्राप्त व्यक्तिगत वाहनों का ही परिचालन हो सकेगा। चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अतिरिक्त अधिकतम दो यात्री तथा दो पहिया वाहनों पर केवल एक व्यक्ति ही चल सकता है। शहरी क्षेत्रों में औद्योगिक प्रतिष्ठान, जिनमें केवल ैचमबपंस म्बवदवउपर्ब वदमे ;ैमर््ेद्धए म्गचवतज व्तपमदजमक न्दपजे ;म्व्न्ेद्धए प्दकनेजतपंस म्ेजंजमे और प्दकनेजतपंस ज्वूदेीपच शामिल है, को आवाजाही पर नियंत्रण ;ंबबमेे बवदजतवसद्ध के साथ, आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन की इकाई जिनमें दवा-औषधि, चिकित्सकीय उपकरण तथा इनके कच्चे माल व अन्तरवर्ती निर्माण सामग्री शामिल है, ऐसी उत्पादन इकाईयां जिनका सतत चलना आवश्यक हो, और उनकी सप्लाइ चेन, आईटी हार्डवेयर का उत्पादन, जूट उद्योग और पैकेजिंग मैटेरियल से सम्बंधित उत्पादन की इकाईयों को सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए चलाने की अनुमति होगी। औद्योगिक इकाईयों के संचालन के दौरान समस्त कार्यालयों, कारखानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा परिसर के सभी क्षेत्रों सहित भवन, कार्यालय आदि का प्रवेश द्वार, कैफेटेरिया तथा कैंटीन, सभाकक्ष, सम्मेलन हाॅल, खुला क्षेत्र, बरामदा, प्रवेश द्वार स्थल, बंकर पोर्टा केबिन, भवन आदि के साथ-साथ समस्त उपकरण और लिफ्ट वाशरूम, टायलेट सिंक, वाटर प्वाइंट आदि तथा समस्त दिवारें एवं अन्य सतहों को हानिरहित कीटाणुनाशक का उपयोग करके पूर्णरूप से विसंक्रमित किया जायेगा।
श्री अवस्थी ने बताया कि रेड तथा औरेंज जोन में 50 से अधिक श्रमिकों वाले प्रतिष्ठान में बाहर से आने वाले कर्मियों के लिए सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पर किसी प्रकार की निर्भरता के बिना विशेष परिवहन सुविधा की व्यवस्था की जायेगी, परन्तु इन वाहनों को 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ ही संचालित किया जायेगा। परिसर में प्रवेश करने वाले वाहनों तथा मशीनरी को विसंक्रमित एवं कार्य स्थल पर प्रवेश करने और बाहर निकलने वालों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य होगी। कर्मियों एवं श्रमिकों का चिकित्सा बीमा अनिवार्य रूप से किया जाएगा। गुटखा, तम्बाकू आदि पर प्रतिबन्ध के साथ-साथ थूकना पूरी तरह से प्रतिबन्धित होगा। कार्यस्थल पर गैर आवश्यक आगुन्तकों पर सम्पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। 50 से अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों में आर्थिक एवं औद्योगिक गतिविधियों के प्रारम्भ होने के पश्चात निरन्तर यह परीक्षण किया जाता रहे कि वहां किसी प्रकार का संक्रमण नहीं हो रहा है तथा इसकी रिपोर्ट सम्बंधित मुख्य चिकित्साधिकारी को भी प्रस्तुत की जाये। शहरी क्षेत्रों में निर्माण सम्बंधी गतिविधियां जहां श्रमिक साइट पर ही उपलब्ध हों, तथा नवीकरणीय ऊर्जा से सम्बंधित निर्माण परियोजनाओं को अनुमति होगी। नगर निगम और नगर पालिकाओं की सीमा के अन्दर समस्त माॅल, मार्केट काॅम्प्लेक्स एवं मार्केट बन्द रहेंगी, आवश्यक वस्तुओं की बिक्री से सम्बन्धित दुकानों को मार्केट एवं मार्केट काम्पलेक्स में तथा एकल दुकाने, कालोनी और आवासीय परिसर के अन्दर की दुकानों की खुलने की अनुमति होगी।
श्री अवस्थी ने बताया कि रेड जोन के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रकार की औद्योगिक गतिविधियों, सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियों एवं माॅल को छोड़कर आवश्यक एवं गैर आवश्यक सामानों की बिक्री वाली दुकानों को खुलने की अनुमति दी जा सकती है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कन्टेन्मेंट जोन के बाहर रेड, आॅरेंज एवं ग्रीन जोन में आबकारी विभाग की मात्र एकल दुकानों को प्रातः 10 बजे से सांय 07 बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है, केवल आवश्यक वस्तुओं के सम्बन्ध में म.बवउउमतबम गतिविधियों की अनुमति होगी। निजी कार्यालय 33 प्रतिशत कार्यक्षमता के साथ खोले जा सकते हैं, शेष को घर से ही कार्य की सुविधा दी जायेगी। समस्त सरकारी कार्यालयों में उप सचिव व उसके ऊपर के अधिकारी पूर्णरूप से उपस्थित रहेंगे। शेष स्टाफ में से 33 प्रतिशत को आवश्यकतानुसार कार्यालय बुलाया जाएगा। यद्यपि रक्षा एवं सुरक्षा सेवाएं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पुलिस, जेल, होमगार्ड, सिविल डिफेन्स, फायर और आपातकालीन सेवाएं, आपदा प्रबन्धन और सम्बंधित सेवाएं, एनआईसी, कस्टम्स, एफ.सी.आई., एन.सी.सी., एन.वाई.के. और नगर पालिका सेवाएं बिना किसी प्रतिबन्धों के पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करेंगे, नागरिक सेवाओं की पूर्ति हेतु आवश्यक स्टाफ को पर्याप्त संख्या में लगाया जाए।
श्री अवस्थी ने बताया कि सभी तीनों जोन में प्रतिबन्धित की गयी गतिविधियों के अतिरिक्त आॅरेन्ज जोन में जनपदीय एवं अन्तर्जनपदीय बस परिवहन प्रतिबन्धित रहेगा। टैक्सी एवं कैब सेवाओं को जनपद की सीमा के अन्दर तथा अनुमति प्राप्त निजी वाहनों को (ड्राइवर सहित दो यात्री) अन्तर्जनपदीय परिवहन की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि तीनों जोन में प्रतिबन्धित गतिविधियों के अतिरिक्त ग्रीन जोन में 50 प्रतिशत यात्री के साथ बसों के संचालन की अनुमति होगी। साथ ही बस डिपो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जनपद की सीमा के अन्दर चलाये जा सकेंगे। ग्रीन जोन में ऐसी सभी गतिविधियां जो गाइडलाइन्स के अन्तर्गत प्रतिबन्धित नहीं है, अनुमन्य होंगी। माल एवं वस्तुओं के परिवहन जिसमें खाली ट्रक भी सम्मिलित है के अन्तर्राज्यीय परिवहन के अनुमति के साथ-साथ पड़ोसी देशों के साथ संधियों के अनुरूप में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पार माल के परिवहन की अनुमति होगी।
श्री अवस्थी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर फेसकवर या मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक स्थलों/सार्वजनिक परिवहन के उत्तरदायी अधिकारी गाइडलाइन्स के अनुसार सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। कोई भी संगठन, आयोजक सार्वजनिक स्थल पर एक साथ 05 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा नहीं होने देगा। शादी सम्बन्धी आयोजनों में सोशल डिस्टेन्सिंग सुनिश्चित की जायेगी एवं 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। अन्तिम-संस्कार से सम्बन्धित गतिविधियों में सोशल डिस्टेन्सिंग सुनिश्चित की जायेगी एवं 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना जुर्माने के साथ दण्डनीय (स्थानीय विधि अनुसार) होगा। सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा, पान का उपभोग निषिद्ध होगा। इनकी बिक्री से सम्बंधित दुकानों पर कम से कम एक दूसरे से 06 फिट की दूरी सुनिश्चित की जाएगी और एक समय पर 05 से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। लाॅकडाउन की दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं आई0पी0सी0 में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। समस्त जोन में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, जिन्हें एक से ज्यादा बीमारी हो, गर्भवती स्त्री और दस साल से छोटे बच्चे घरों के अंदर ही रहेंगे। सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी जरूरत के लिए बाहर निकल सकेंगे।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने आज टीम-11 की समीक्षा के दौरान रुपे कार्ड के प्रयोग को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने जनधन खाता धारकों से अपील की है कि वे रुपे कार्ड का प्रयोग कर धन निकासी करें। इससे बैंकों में भीड़ नहीं लगेगी तथा कोविड-19 के प्रसार को नियन्त्रित करने में सहायता मिलेगी। लाॅकडाउन व्यवस्था के लागू होने से राजस्व में कमी आयी है। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 16 लाख कर्मचारियों के वेतन तथा 12 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन का समय से पूर्व भुगतान सुनिश्चित कराया है। उन्होंने कहा कि हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में रहने वाले कर्मी अपने सहयोगियों के लिए कोरोना कैरियर बन सकते हैं, इसलिए यह लोग अपने कार्यस्थल पर न जाएं।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि मण्डियों में किसानों, थोक व्यापारियों, खुदरा व्यापारियों के लिए समय सारणी बना ली जाए। मण्डियों का निरन्तर प्रभावी निरीक्षण कराया जाए। मण्डियों में साफ सफाई की व्यवस्था को उत्तम रखा जाए। मण्डियों में सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रहनी चाहिए तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अतिरिक्त डाॅक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों के प्रशिक्षण के साथ ही डिग्री व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्याें को भी प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 से बचाव हेतु व्यापक पैमाने पर प्रशिक्षण दिलाने के लिए प्रत्येक जनपद में मास्टर ट्रेनर्स लगाए जाएं। पी0पी0ई0 किट, एन-95 मास्क, सेनिटाइजर आदि की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री जी ने लेवल-1, लेवल-2, लेवल-3 कोविड अस्पतालों की क्षमता का तेजी से विस्तारीकरण के भी निर्देेश दिए हैं।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश, लांस नायक दिनेश तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद सब-इंस्पेक्टर के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री जी ने ग्राम-परवाना, तहसील-सियाना, जनपद बुलन्दशहर के मूल निवासी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 59 जनपदों में 1838 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 698 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 11,518 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। प्रदेश में 37,919 आइसोलेशन एवं 21,569 क्वारेंटाइन बेड उपलब्ध है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More