WWE ने इस हफ्ते के स्मैकडाउन के लिए एक बड़े चैंपिनशिप मैच का एलान कर दिया है। इस हफ्ते होने वाली स्मैकडाउन में विमेंस चैंपियन बैकी लिंच एक बार फिर से अपने टाइटल को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेगी।
इस मैच का एलान इसके बीच सुपर शो डाउन इवेन्ट में हुए मैच के परिणाम के बाद किया गया है। सुपर शो डाउन इवेन्ट में बैकी लिंच ने चैंपियनशिप बेल्ट से शार्लेट फ्लेयर पर हमला कर दिया था। बैकी लिंच के बेल्ट से हमला करने के बाद शार्लेट फ्लेयर डिसक्वालीफिकेशन के जरिए मैच तो जीत गए लेकिन डिसक्वालीफिकेशन की वजह से टाइटल नही जीत पायी।
बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के फ्यूड की शूरूआत समरस्लैम पेपर व्यू से हुई थी जब शार्लेट के चैंपिनशिप जीतने के बाद बैकी लिंच ने उन पर हमला किया था। इसके बाद हैल इन अ सैल पेपर व्यू में लिंच ने शार्लेट को हराकर विमेंस चैंपियनशिप जीत ली थी।
इसके बाद दोनो सुपरस्टार्स के बीच कल सुपर शो डाउन इवेन्ट में मैच हुआ जहा डिसक्वालीफिकेशन के जरिए शार्लेट फ्लेयर ने मैच जीता। अब दोनो सुपरस्टार्स के बीच इस हफ्ते फिर से स्मैकडाउन में चैंपिनशिप मैच होगा।