उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शनिवार को अगले वर्ष लगने वाले प्रयाग कुंभ के शाही स्नान की तारीखों की घोषणा की गई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के मुताबिक पहला शाही स्नान 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर होगा। दूसरा शाही स्नान 04 फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन और तीसरा व आखिरी शाही स्नान 10 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन होगा।
सीएम योगी शनिवार को प्रयाग कुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने इलाहाबाद पहुंचे। सीएम की मौजूदगी में ही कुंभ के शाही स्नान की तारीखों की घोषणा की गई। बतातें चलें कि इस बार कुंभ मेले का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में किया जा रहा है। केन्द्र तथा प्रदेश सरकार कुंभ के आयोजन में विशेष रुचि ले रही है।
अखाड़ा परिषद की बैठक में अकबर के किले में स्थित अक्षय वट को कुंभ के दौरान आम जनता के लिए खोलने की अपील की गई। इसके अलावा बैठक में 13 अखाड़ों को कहा गया है कि वे कुंभ के पहले अपने महा मंडलेश्वर की सूची अखाड़ा परिषद को सौंपें। बैठक में अखाड़ों द्वारा शाही स्नान के बहिष्कार की घोषणा को वापस लेने समेत सातों प्रस्तावों पर सहमती बनी है।
उल्लेखनीय है कि 18 मई को इलाहाबाद में अखाड़ा परिषद की बैठक में कुंभ में शाही स्नान के बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया गया था। 13 अखाड़े अपनी मांगों के पूरा न होने के चलते प्रशासन और सरकार से नाराज चल रहे थे और उन्होंने कुंभ में शाही स्नान के बहिष्कार की घोषणा की थी। शुक्रवार को मठ बाघंबरी गद्दी में आयोजित अखाड़ा परिषद की बैठक में सर्व सम्मति से सात प्रस्तावों पर सहमती बनी।