लखनऊः माननीय लोक आयुक्त, उत्तर प्रदेश न्यायमूर्ति, श्री संजय मिश्र द्वारा आज मा0 राज्यपाल के समक्ष लोक आयुक्त प्रशासन का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020 प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर लोक आयुक्त प्रशासन से माननीय उप लोक आयुक्त श्री शम्भू सिंह यादव, माननीय उप लोक आयुक्त श्री दिनेश कुमार सिंह, माननीय उप लोक आयुक्त श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, श्री अनिल कुमार सिंह, सचिव, लोक आयुक्त, श्री अपूर्व सिंह, मुख्य अन्वेषण अधिकारी, श्री राजेश कुमार, संयुक्त सचिव एवं श्री अवनीश शर्मा, जन सम्पर्क अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही श्री महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव माननीय श्री राज्यपाल भी उपस्थित रहे।
लोक आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक आयुक्त प्रशासन, उत्तर प्रदेश में वर्ष 2020 में कुल 2004 परिवाद प्राप्त हुए, जिसमें पूर्व से लम्बित 1491 परिवादों को सम्मिलित किये जाने पर कुल 3495 परिवादों पर कार्यवाही की गयी। वर्ष 2020 में कुल 1788 परिवादों को निस्तारित किया गया, जिसमें प्रारम्भिक स्तर पर निस्तारित परिवाद-1475 तथा अन्वेषण के बाद निस्तारित परिवाद-313 सम्मिलित है। दिनांक 31 दिसम्बर 2020 तक कुल 1707 परिवाद लम्बित थे, जिन पर कार्यवाही प्रचलित है।
पद के दुरूपयोग अथवा पदीय कर्तव्यों का निर्वहन न करने अथवा कुप्रशासन के परिणामस्वरूप जिन परिवादियों को अन्याय एव अनुचित कष्ट कारित हुआ था, उनको लोक आयुक्त प्रशासन द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही के आधार पर वर्ष 2020 में लगभग धनराशि रू0 295.83 लाख का भुगतान कराया गया, जिसमें सेवानिवृत्त संबंधी मामलों में राहत पहुँचाये जाने के प्रकरण सम्मिलित है।
माननीय लोक आयुक्त एवं माननीय उप लोक आयुक्त द्वारा वर्ष 2020 में कुल 18 प्रतिवेदन एवं 03 संस्तुतियाँ सक्षम प्राधिकारी को प्रेषित की गयी। जिसमें अध्यक्ष, नगर पंचायत/नगर पालिका के विरूद्ध 02 प्रतिवेदन तथा 03 प्रतिवेदन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के विरूद्व प्रेषित किये गये। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेन्स व सुशासन की जन आकांक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्राप्त परिवादों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।