उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में सवार पायलट और कॉ-पायलट को चोटे आई हैं। राहत की बात ये रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी है। उत्तरकाशी के डीएम आशीष चौहान ने बताया है कि बादल फटने के बाद तबाही का सामना कर रहे अराकोट के पास तिकोची इलाके में ये हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है।
बता दें कि उत्तरकाशी में शनिवार रात अराकोट, माकुड़ी और तिकोची गांव में बादल फटे थे। उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में बादल फटने से 20 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद यहां बड़े पैमाने पर राहत और बचाव का काम चल रहा है। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीमों के साथ-साथ सेना के हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी में राहत और बचाव अभियान में जुटे हैं। भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी में नदियों उफान पर हैं। उत्तराखंड़ में बाढ़ से अब तक कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई है।
दो दिन पहले बुधवार को उत्तरकाशी में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। हेलीकॉप्टर में तीन लोग, पायलट लाल, को-पायलट शैलेश और एक स्थानीय शख्स राजपाल सवार थे। हादसे में हेलीकॉरप्टर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई थी। तीन दिन के भीतर उत्तरकाशी में दूसरा हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। source: oneindia