देहरादून: विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर हरीश रावत का एक और स्टिंग सामने आया है, जिसने फिर से कांग्रेस और उत्तराखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत की नींद उड़ा दी है। स्टिंग में कांग्रेस नेता मदन बिष्ट ने कबूला है कि हरीश रावत ने विधायकों को खरीदा है। एक न्यूज चैनल के संपादक उमेश कुमार शर्मा द्वारा दिल्ली में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्टिंग दिखाया गया है। कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के बेहद करीबी नेता मदन बिष्ट का स्टिंग किया है।
इस स्टिंग में द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट उन 12 विधायकों के नाम बताते दिख रहे हैं, जिन्हें हरीश रावत ने अपना समर्थन बनाए रखने के लिए लाखों रुपए दिए हैं। रविवार को सामने आए इस स्टिंग से उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। स्टिंग में मदन बिष्ट ये कहते हुए दिख रहे हैं कि अपने समर्थन में रहने के लिए हरीश रावत ने 12 विधायकों को लाखों रुपए दिए हैं।
कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंडारी को हरीश रावत ने 25 लाख रुपए दिए हैं। अनुसुइया प्रसाद मैखुरी ने हरीश रावत के सामने एक करोड़ रुपए की मांग की थी, जिसमें से उन्हें 50 लाख रुपए दी जा चुकी है। स्टिंग में मदन बिष्ट ने गणेश गोदियाल, राजुकमार, विक्रम सिंह नेगी, विजय पाल द्वारा भी पैसे लिए जाने की बात कही है।
स्टिंग में उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने खनन से 27 करोड़ रुपए कमाए हैं और एसपी और डीएम भी अवैध खनन के लिए लाखों रुपए लेते रहते हैं। मदन बिष्ट का कहना है कि वह खनन माफिया द्वारा उपहार में दी गई फॉरचूनर में घूमते हैं। स्टिंग के सामने आने के बाद भाजपा फिर अटैकिंग मोड में आ गई है। भाजपा ने बिके 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हरीश रावत पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए।