बॉलीवुड के जानें माने एक्टर विवेक ओबेरॉय हालफिलहाल में ही एक विवाद को लेकर काफी चर्चा का केंद्र बने थे। लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद विवेक ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट कर दिया था, जिससे चारों तरफ उनकी आलोचना होने लगी थी। चौतरफा आलोचना होने के बाद उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट करते हुए मांफी मांग ली।
वहीं विवेक जल्द ही पर्दे पर वापस आ रहे हैं। विवेक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी से वापसी करने रहे हैं। देश के मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म को लेकर बीते दिनों से जमकर विवाद हो रहा है। फिल्म को लेकर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई है। हालांकि हाल ही में एग्जिट पोल में ये बताया गया है कि देश में शायद फिर से पीएम मोदी की सरकार आ जाए।
इसी के बाद से फिल्म पीएम मोदी की बायोपिक के मेकर्स ने इसका नया ट्रेलर रिलीज किया है। वहीं फिल्म को चुनाव आयोग ने फिल्म को हरी झंडी भी दे दी है। फिल्म 24 मई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म रिलीज होने से महज 2 दिन पहले ही इसका नया ट्रेलर आया है जो कि वाकई बेहद दमदार है। इस ट्रेलर को बिल्कुल नए तरीके से पेश किया गया है
। फिल्म का ये ट्रेलर बेहद ही खास है औऱ नया है। पहले ट्रेलर के मुताबिक ये काफी अच्छा है। इस बार फिल्म के ट्रेलर में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के लुक को भी दिखाया गया है। वहीं इसके साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर काफी मजबूत नजर आ रहा है। इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक औऱ इसके डायलॉग्स भी बेहद दमदार है।पहले ट्रेलर के हिसाब से ये काफी अच्छा है।
फिल्म के ट्रेलर में एडिटिंग पर भी खास काम किया गया है जो साफ दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि 1 महीने के अंदर ही मेकर्स ने फिल्म पर और अच्छे सा काम किया है। ताकि दर्शक फिल्म की ओर ज्यादा खिंचकर आएं। बता दें कि, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव तक के लिए इसकी रिलीज पर बैन लगा दिया था। विपक्ष का भी आरोप था कि फिल्म में सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी का गुणगान है। हालांकि अब चुनाव खत्म हो गए हैं और चुनाव नतीजों के ठीक अगले दिन फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म को उमंग कुमार ने़ डायरेक्ट किया है।