बार्सिलोना के अंशु फाती चैम्पियस लीग में सबसे कम उम्र में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अभी उनकी उम्र 17 साल की है। उनसे पहले 1997 में घाना के पीटर ओफोरी-क्वाये ने यह रिकॉर्ड बनाया था। तब उनकी उम्र 17 साल थी। फाती के गोल की बदौलत बार्सिलोना ने इंटर मिलान को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। मैच में बार्सिलोना की ओर से कार्लेस पेरेज ने 23वें मिनट में पहला गोल किया, जबकि फाती ने 86वें मिनट निर्णायक गोल दागकर टीम को जिताया। जबकि फाती को मैच के 85वें मिनट में ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। वहीं, इंटर मिलान की ओर से एकमात्र गोल रोमेलु लुकाकु ने 44वें मिनट में किया।
बार्सिलोना अपने ग्रुप-एफ में शीर्ष पर
बार्सिलोना ग्रुप-16 के लिए पहले ही क्वालिफाइ कर चुका है। अपने ग्रुप-एफ में शीर्ष पर है। टीम ने अब तक 6 में से 4 मैच जीते हैं। दो ड्रा रहे। इंटर मिलान टूर्नामेंट से बाहर हो गया।