देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में आगामी 16 से 21 अप्रैल तक चलने वाले
पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु अभियान से जुड़े जिला टास्क फोर्स के अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी अधिकारी कर्मचारी गम्भीरता से कार्य करें तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री आदि को उचित निर्देश देते हुए माॅनिटरिंग भी करें, जिससे कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप से वंचित न रहे। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि वितरित की जाने वाली तथा शेष बची हुई पोलियो वैक्सीन की गिनती रखें तथा कोई भी बच्चा पोलियो वैक्सीन लेने से वंचित न हो पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 25 अपै्रल को नेशनल ‘‘स्विच डे’’ दिवस मनाया जायेगा। उन्होने कहा कि इस दिवस के पश्चात बच्चों को पोलियो की ट्राई वेलेंट वैक्सीन की जगह ड्राई वेलेंट वैक्सीन दी जायेगी तथा ओरल ड्राॅप के स्थान पर इंजैक्शन के माध्यम से बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी। उन्होने कहा कि 12 अपै्रल 2016 को महामहिम राज्यपाल डाॅ के.के पाॅल द्वारा महिला दून चिकित्सालय में बच्चों को नई आई.पी.वी (इनैक्टिव पोलियो वायरस) वैक्सीन पिलाकर इसका शुभारम्भ किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्स अधिकारी डाॅ एस.पी अग्रवाल, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी डाॅ अर्जित कुमार, चिकित्सा अधिकारी डाॅ उत्तम सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
10 comments