लखनऊ: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 मई की तिथि ‘‘आतंकवाद विरोधी दिवस’’ के रूप में मनाये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1992 से उक्त तिथि को इसका आयोजन किया जा रहा है। प्रमुख सचिव गृह श्री देबाशीष पण्डा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा इस संबंध में पुलिस महानिदेशक सहित सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, जिला पुलिस प्रमुखो आदि को आवश्यक निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों एवं अन्य कार्यालयों को उक्त तिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने तथा उससे संबंधित शपथ ग्रहण कार्यक्रम वरीयता के आधार पर पूर्वाहन में आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
‘‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे । हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहंुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं ।