देहरादून: मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड व उत्तराखण्ड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एंटरप्रिन्यूरल वाॅकाथन (Enterpreneurial Walkathon)-2016 का फ्लैगआॅफ कर शुभारम्भ किया। वाॅकाथन देहरादून के घ्ंाटाघर से दिलाराम चैक तक आयेाजित की गई। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए युवाओं में उद्यमिता का विकास आवश्यक है। युवा हाथों को नौकरी मांगने वाले से नौकरी देने वाला बनाने के लिए अनेक स्टार्ट अप कार्यक्रम राज्य सरकार ने प्रारम्भ किए हैं।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने वाॅकाथन के लिए उद्योग विभाग, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड एवं प्रतिभाग कर रहे विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए युवाओं में इनोवेशन को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जो युवा उद्यम के क्षेत्र में आगे आएंगे, उन्हें राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। युवाओं में उद्यमिता के विकास व उद्योगों की मांग के अनुरूप स्किल डेवलपमेंट के लिए हमने स्टार्ट अप व स्किल मैपिंग प्रारम्भ किया है। मानव शक्ति संर्वधन के लिए तकनीकी शिक्षा के ढँाचे का उपयोग स्थानीय आवश्यकतानुरूप एवं बाजार की मांग के अनुरूप हो, इसके लिए साॅफ्ट स्किल की शिक्षा के कोर्सेज आयोजित किये जा रहे हैं। इस दिशा में निसबड़ सहित कुछ संस्थाओं के साथ सहभागिता पर कार्य कर रहे हैं। राज्य की स्किल मैपिंग की गई है। हमारा उद्देश्य पचास हजार युवाओं को नौकरी मांगने के बजाय लघु उद्यमी में बदलने का है।
इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि युवाओं में उद्यमिता प्रेरित करने के लिए स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, यूपीईएस व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर इस वाॅकाथन का आयोजन किया गया है। इसमें ग्राफिक एरा, आईएमएस यूनिसन, यूनिवर्सिटी आॅफ पेट्रोलियम, दून बिजनेस स्कूल, क्वांटम ग्लोगल स्कूल आदि संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। इस प्रकार के आयोजन प्रदेश के अन्य जिलों में भी किए जाएंगे।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह सहित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।