सहारनपुर: थाना बेहट एवं क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम शाहबुद्दीनपुर के जंगल से अन्तर्राजीय डकैत गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर भारी मात्रा में लूट का रूपया, सोने चांदी के जेवरात, अवैध आग्नेयास्त्र, कार एवं मोटर साइकिलें बरामद हुई । पूछताछ पर अभियुक्तों ने जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली के विभिन्न थाना क्षेत्रों पर लूट, हत्या, डकैती आदि की 16 घटनाओं को कारित किया जाना स्वीकार किया गया ।
इस संबंध में थाना बेहट पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सुमित उर्फ पन्डत निवासी रोनी थाना चरथावल हाल नि0 बाम्नहेडी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर ।
2-आमिर उर्फ छोटा निवासी कलन्दरशाह थाना व जनपद शामली
3-इरफान निवासी कोताना थाना बड़ौत जनपद बागपत ।
4-राशिद निवासी कस्बा जलालाबाद थाना भवन जनपद शामली ।
5-शफाक उर्फ मोटा निवासी तित्तरवाडा थाना कैराना जनपद शामली ।
6-गुलजार उर्फ गुल्लू निवासी ग्राम कोताना थाना बड़ौत जनपद बागपत ।
7-अहसान निवासी जैतपुर कलाॅ थाना बेहट जनपद शामली ।
8-मुरसलीन निवासी ग्राम पलढा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर ।
9-आबिद उर्फ ठेकेदार निवासी ग्राम हलालपुर थाना छपरौली जनपद बागपत ।
10-शकील उर्फ सलीम काला निवासी ग्राम पलडा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर।
11-यासिर निवासी मुल्ला जमालपुरा अशोक बिहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद । 12-मुसारिक उर्फ हजारी निवासी भूरा थाना कैराना जनपद शामली ।
13-अमजद निवासी मृदगान मोहल्ला थाना कांधला जनपद शामली ।
बरामदगी
1-लूट के 2,50,000 रूपये
2-भारी मात्रा में लूट के सोने चांदी के आभूषण
3-01 रायफल 315 बोर
4-02 पिस्टले 32 बोर 10 जीवित कारतूस
5-4 तमंचे 315 बोर 8 जीवित कारतूस
6-02 मसकट 12 बोर
7-01 तमंचा 12 बोर 2 जीवित कारतूस
8-एक बेल्ट/पेटी 20 जीवित कारतूस 12 बोर
9-दो बेल्ट/पेटी 20 जीवित कारतूस 315 बोर
10-एक मारूति कार
11-दो मोटर साइकिलें