बिग बॉस सीजन 12 शुरुआत से ही लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है. शो में अब तक बिग बॉस कई बेहतरीन टास्क शो के कंटेस्टेंट से करवा चुके हैं. शो में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले सेलिब्रिटीज में अनूप जलोटा और उनकी पार्टनर जसलीन भी शामिल हैं. इन दोनों ने बिग बॉस 12 के लॉन्च के बाद ही अपने रिलेशनशिप की बात सबके सामने शेयर की थी. तभी तो दोनों चर्चा में आए हैं.
बिग बॉस में हर हफ्ते वीकेंड के वार में कोई न कोई कंटेस्टेंट घर से बाहर जरूर होता है. लेकिन इस बार घर से 2 लोगों को एलिमिनेट किया गया. जिसमें पहला नाम है अनूप जलोटा और दूसरा नाम है सबा खान. घर से बाहर आने के बाद अनूप ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.
घर से बाहर आने के बाद जसलीन को लेकर अनूप ने कहा, ‘हमारा रिश्ता बहुत पवित्र और संगीतमय है और मुझे लगता है कि यह प्रेम से कहीं ऊपर है.’ आगे अनूप ने कहा, ‘मेरा जसलीन के साथ रिश्ता फिजिकल नहीं बल्कि स्प्रिचुअल (रुहानी) है. शो के बाहर हम एक-दूसरे के घर चंद बार ही गए हैं.’ आगे वे कहते हैं कि, ‘जसलीन मेरी स्टूडेंट है. जसलीन के पिता मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और जसलीन मेरी बहुत अच्छी म्यूजिकल फ्रेंड हैं.’
अपनी बात को पूरा करते हुए अनूप ने कहा, ‘हमारा उससे म्यूजिकल रिलेशनशिप है. यह कोई फिजिकल रिलेशनशिप नहीं है. जब भी हम साथ होते हैं तो बातें करते और साथ वक्त बिताते, और मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि हमारा बॉन्ड मजबूत हुआ है.’
वैसे बिग बॉस के घर से अनूप का जाना ज्यादा हैरान करने वाला नहीं था क्योंकि अनूप के घर से बेघर होने की खबर पहले ही आ चुकी थी. इसका कारण अनूप जलोटा का इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट बताया जा रहा है. जिसे अनूप ने बिग बॉस के घर में आने से पहले ही साइन कर लिया था. जिसकी वजह से अनूप ने शो से 26 अक्टूबर तक का ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इसके खत्म होने के बाद उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा.
https://www.instagram.com/p/BpfSTJ2hw9d/?utm_source=ig_embed