मुंबई: पद्मश्री से सम्मानित भजन सम्राट अनूप जलोटा का उर्दू में अनुवादित भगवद्गीता के 700 श्लोकों का भक्ति अलबम जल्द ही जारी होने वाला है। श्री जलोटा ने 29 जुलाई को अपने 65वें जन्म दिन के अवसर पर कहा कि उनके इस प्रयास की सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी की है। श्री जलोट ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस अलबम को श्री मोदी ही जारी करें।
उन्होंने बड़ी विनम्रता कि साथ कहा कि विश्व शांति और भाईचारे के लिए उनका यह एक छोटा से प्रयास है। उन्होंने कहा कि गीता के मूल्यों और आदर्शों से ‘कुरूक्षेत्र’ की संभावित स्थिति को टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष उन्होंने भगवद्गीता का उर्दू अनुवादित श्लोक का पाकिस्तान में प्रस्तुति की थी और बहुत बड़ी संख्या में वहां लोग उपस्थित हुए थे।