मीडिया में खबर है कि इन दिनों अनुष्का शर्मा हिट देने वाले फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों से काम मांग रही हैं। सवाल यह है कि आखिर वो ऐसा क्योंकर करेंगी, जबकि विराट कोहली जैसे सफल क्रिकेटर से शादी करके वो अपनी जिंदगी अलग तरह से ही जी रही हैं। वैसे जहां तक उनके बॉलीवुड के सफर की बात है तो बतला दें कि अनुष्का ने अपने 10 साल के करियर में आठ सुपरहिट फिल्में दीं हैं।
इस समय वो अपने क्रिकेटर पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ न्यूजीलैंड में छुट्टियों के मजे ले रही हैं। वैसे यह सही है कि विदेश में रहते हुए भी अनुष्का हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशकों के संपर्क में हैं। ये वो लोग हैं जो हिट देकर सभी को हैरान किए हुए हैं और अपनी अगली फिल्म के लिए एक शानदार कहानी और बेहतर कलाकारों की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में यदि अनुष्का ने एक सफल निर्देशक से उनकी अगली फिल्म के लिए संपर्क किया तो क्या गलत किया, इसका यह मतलब तो नहीं निकाला जा सकता है कि अनुष्का के पास काम ही नहीं है।
अब लोगों को यह बात क्यों समझ में नहीं आ रही है कि जिस निर्देशक से उन्होंने बात की वो भी छुट्टियां मना रहे हैं और ऐसे में अनुष्का भी छुट्टी में हैं तो फिर ऐसी ही बातें होंगी। बहरहाल दावे करने वाले यहां तक हते हैं कि अनुष्का स्टार किड्स की एंट्री से घबराई हुई हैं, इसलिए वो फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों से संपर्क कर काम मांग रही हैं। जहां तक अनुष्का के काम का सवाल है तो वो बेहतर दे रही हैं और इसलिए संभव है कि विदेश से लौटने से पहले ही वो अपने नए और बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान भी कर दें।