मुंबई: फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुंबई में फिल्म फन्ने खान से जुड़े एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि अब वह फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाना चाहती हैl इस बारे में बताते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि अब से कुछ वर्षों के बाद वह निर्देशन की दुनिया में हाथ आजमाना चाहेंगीl इतना ही नही ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस मौके पर यह भी कहा कि ऐसा करने के लिए उनके पति और फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी उनका उत्साह बढ़ाया हैl ऐश्वर्या ने कहा कि जब भी वह किसी भी फिल्म का निर्देशन करेंगी, उसमें पूरा दिल लगाकर काम करेंगीl एेश्वर्या कहती हैं, निर्देशन के लिए उनका पूरा समय देंगी और ऐसा कभी नहीं होगा कि वह आधे-अधूरे मन से कोई काम करेंगीl एेश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान 3 अगस्त को रिलीज हो चुकी है जिसमें अनिल कपूर और राजकुमार राव की भी अहम भूमिका है।
वही इस फिल्म के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाब जामुन में नजर आएंगीl इस फिल्म के लिए भी वह बहुत उत्साहित हैl बता दें कि, ऐश्वर्या राय बच्चन इसके पहले 2016 में आई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की अहम भूमिका थीl बात करें अतुल मांजरेकर निर्देशित फिल्म फन्ने खान की तो इसमें अनिल कपूर और एेश्वर्या राय की जोड़ी एक बार फिर बिग स्क्रीन पर आई है। अनिल और ऐश्वर्या राय ने फिल्म ताल और फिल्म हमारा दिल आपके पास है में साथ काम किया था। ये दोनों 18 साल बाद पर्दे पर लौटे हैं।
फिल्म फन्ने खान की बात करें तो, फिल्म में अनिल कपूर एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें संगीत से बेहद प्यार है। फनकार हैं और ट्रम्पेट भी बजाते हैं। उनकी बेटी को गाने का शौक है। वो लता मंगेशकर बनना चाहती है। ऐश्वर्या बच्चन एक परफॉर्मर हैं और अनिल कपूर अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए एक दिन अपने साथी राजकुमार राव की मदद से उसे किडनैप कर लेते हैं। फिल्म में पीहू संड ने अनिल कपूर की बेटी की भूमिका निभाई है। फिल्म के जरिये ये बताने की कोशिश की गई है कि फन्ने खान एक कलाकार, जादूगर या कमाल का बेवकूफ़ भी हो सकता है, लेकिन ये फन्ने खान सबसे अलग है।