लखनऊः प्रदेश के आबकारी विभाग द्वारा आबकारी नीति वर्ष 2018-19 के द्वारा अंगीकृत टैªक एण्ड ट्रेस प्रणाली के अन्तर्गत मदिरा की समस्त पेटियों पर बार-कोड चस्पा किया जा रहा है। बोतलों पर भी क्यू0आर0 कोड चस्पा करना प्रारम्भ कर दिया गया है।
आबकारी विभाग से इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार-कोड/क्यू0आर0 कोड की स्कैनिंग करके मदिरा की निर्माता आसवनी, बाॅटलिंग की तिथि व एम0आर0पी0 आदि का विवरण जाना जा सकता है। इस व्यवस्था से नकली मदिरा की पहचान बहुत आसानी से की जा सकती है।
सर्वसाधारण को बार-कोड/क्यू0आर0 कोड की स्कैनिंग करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए आबकारी विभाग द्वारा upexcisescanner नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन का विकास किया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एल्लिकेशन को डाउनलोड करने का लिंक आबकारी विभाग की वेबसाइट www.upexcise.in पर भी उपलब्ध है।
इस एप्लिकेशन के संबंध में कोई भी शिकायत या सुझाव आबकारी विभाग के संयुक्त आबकारी आयुक्त, टास्कफोर्स के ई-मेल taskupexcise@gmail.com पर प्रेषित किया जा सकता है।