Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बीबीएयू में दाखिले के लिए आवेदन आज से शुरू

उत्तर प्रदेश

लखनऊः अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आॅनलाइन आवेदन फाॅर्म 6 मार्च से मिलेंगें। इसकी अंतिम तिथि 10 अप्रैल है इस बार हर

कोर्स की पूरी प्रवेश प्रक्रिया आॅनलाइन होगी।
प्रवेश समन्वयक डाॅ0 आर ए खान ने बताया कि आॅनलाइन फार्म भरने के लिए अभ्यार्थी को सबसे पहले विवि की वेबासाइट www.bbau.ac.in खोलनी होगी। पहले पेज पर ही आॅनलाइन एडमिशन -2016 नजर आएगा। इसे पर क्लिक करने पर एक नया पोर्टल खुल जाएगा। इसमें अभ्यर्थी को कोर्स, फीस, आवेदन की अन्तिम तिथि, प्रवेश पत्र मिलने की तिथि और प्रवेश परीक्षा की तिथि की जानकारी मिल सकेगी। इस नई व्यवस्था में फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थी को सभी विकल्प की सुविधा दी गई है। इसमें आॅनलाइन फीस जमा करने के लिए क्रेडिट-डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग व एनईएफटी को शामिल किया गया है और चालान के माध्यम से भी फीस को जमा किया जा सकता है।

आवेदन फार्म की फीस
आॅनलाइन आवेदन फाॅर्म जमा करने की फीस समान्य एवं ओबीसी के लिए वर्ग 1200 रूपये और एससी-एसटी व विकलांगजनों के लिए 600 रूपये फीस रखी गई है।

हर कोर्स के लिए एक ही फार्म होगा भरना
इस बार अभ्यर्थी को कई कोर्सों में दाखिला लेने के लिए एक ही आवेदन फार्म को भरना होगा। सिर्फ उस आवेदन फाॅर्म में दाखिले के लिए क्रमवार कोर्सो को चुनना होगा, लेकिन आवेदन शुल्क प्रत्येक कोर्स के हिसाब से चुकाना होगा। एक ही लाॅगिन में सभी कोर्सो की आवेदन फीस भी जमा हो जाएगी।

प्रवेश पत्र डाउनलोड
15 अप्रैल से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को डाउन लोड कर सकेंगें। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि दो से 6 मई है।

कोर्सों

1. Engineering and Technology (B. Tech, M. Tech)

2. Environmental Science

3. Home Sciences

4. Info. Science Technology

5. Management Studies

6. Physical Sciences

7. Bio-Science Bio-Technology

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More