लखनऊ: अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा आज उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के मुख्यालय भवन पर सरकार की पूर्ण पारदर्शिता की नीति के तहत सेालर रूफ टाॅप के उपभोक्ताओं द्वारा अनुदान प्राप्त करने के लिए पंजीकरण हेतु ‘‘यूनीफाइड सोलर रूफटाॅप ट्रांजेक्शन पोर्टल’’ का शुभारम्भ आम-जनता के लिए किया गया है।
श्री पाठक ने वेब-पोर्टल शुभारम्भ के उपरान्त आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस वेब-पोर्टल से उपभोक्ता घर बैठे-बैठे ही संयंत्र की स्थापना एवं अनुदान हेतु आॅनलाइन आवेदन कर सकता है और बिना किसी भाग दौड के एवं कार्यालयों का चक्कर लगाये, प्रथम आगत प्रथम पावत के आधार पर अनुदान प्राप्त कर सकेगा। इस प्रकार यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी होगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के 500 मेगावाट के लक्ष्य के सापेक्ष हमारी सरकार ने 10700 मेगावाट का न्यूनतम लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 4300 मेगावाट का लक्ष्य सोलर रूफ टाॅप के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा।
अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय सरकार से प्राप्त होने वाले अनुदान के अतिरिक्त उ0प्र0 सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रु0 15000 प्रति किलोवाट अधिकतम रु0 30000 का अनुदान दिया जाएगा। उन्होने उपस्थित जनसमुदाय से अपने आवासों पर सोलर रूफ टाॅप लगाने का आवाह्न करते हुए कहा कि यही आप सभी का पर्यावरण के प्रति समर्पण होगा और कार्बन उत्सर्जन में कमी होने से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि वैकल्पिक ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल है तथा वर्तमान सभी ज्ञात स्रोतों के समाप्त होने के बावजूद भी वैकल्पिक ऊर्जा समाप्त नहीं होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित सोलर रूफ टाॅप लाभार्थियों को मंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित एक नई लाभार्थी श्रीमती शैलजा दुबे, निवासी इन्दिरा नगर, लखनऊ द्वारा पहले लाभार्थी के रूप में वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया।
श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि इस वेब-पोर्टल का शुभारम्भ सरकार की डिजिटल इण्डिया की मंशा एवं ईज आॅफ डूईंग बिजनेस ;म्ंेम व िक्वपदह ठनेपदमेेद्ध की अवधारणा का प्रतीक है। उन्होने कहा कि विकसित देशों में सोलर रूफ टाॅप पावर प्लाण्ट पर विशेष ध्यान दिया जाता है क्योंकि ऐसा करने से पारेषण एवं वितरण हानियों से बचा जा सकता है। सरकार द्वारा सोलर रूफ टाॅप योजना पर अनुदान दिए जाने तथा इस पोर्टल का शुभारम्भ किए जाने से प्रदेशवासियों को सोलर रूफटाॅप की स्थापना हेतु प्रेरणा मिलेगी तथा सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में मदद मिलेगी। उन्होने यह भी कहा कि शासन द्वारा रेस्को (त्मदमूंइसम म्दमतहल ैमतअपबम ब्वउचंदल) के लिए एक नीति बनाई गई है जिससे रूफ टाॅप सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना में क्रान्ति आएगी।
यूपीनेडा के निदेशक श्री अरविन्द कुमार सिंह ने अवगत कराया कि वेब-पोर्टल पर चयनित/अनुमोदित फर्मो की सूची आम जनता की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगी जिसमे से लाभार्थी स्वेच्छानुसार रूफटाॅप संयंत्र की स्थापना किसी भी फर्म से करा सकता है। उन्होने कहा कि पंजीकरण के उपरान्त संयंत्र की स्थापना की कार्यवाही 210 दिनों में पूर्ण की जाएगी, तथा पंजीकरण तिथि से 224 दिनों के अन्दर वेब-पोर्टल पर सभी वांछित प्रपत्र अपलोड कराना अनिवार्य होगा, ऐसा ना करने पर लाभार्थी का आवेदन स्वतः ही निरस्त हो जाएगा और उसे पुनः आवेदन करना होगा।
अभिकरण के सचिव एवं मुख्य परियोजना अधिकारी श्री आलोक कुमार द्वारा माननीय मंत्री जी एवं पं्रमुख सचिव का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार की नीति एवं नीति के माध्यम से दी जा रही जनसुविधाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुॅचाने के लिए नेडा सतत् प्रयत्नशील है।