लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के तृतीय चरण में होने वाले 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान पर निगरानी रखने के लिए सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा तथा राजस्व सेवा के अधिकारी क्रमशः 10 सामान्य प्रेक्षक, 05 पुलिस प्रेक्षक तथा 10 व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं:-
क्र0
सं0लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या- तृतीय चरणप्रेक्षकों के नाम
क्र0
सं0लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या- तृतीय चरणप्रेक्षकों के नाम
1.मुरादाबाद (6)श्री कुंजलाल मीना-सामान्य प्रेक्षक
श्री एन0 शिवकुमार- पुलिस प्रेक्षक
श्री राकेश झा-व्यय प्रेक्षक6.एटा (22)श्री पी0 प्रदीप-सामान्य प्रेक्षक
श्री अनुपम शर्मा-पुलिस प्रेक्षक
श्री जगदीश प्रसाद तलानिया -व्यय प्रेक्षक
2.रामपुर (7)श्री रणजीत सिंह देवल-सामान्य प्रेक्षक
श्री एन0 शिवकुमार- पुलिस प्रेक्षक
श्री बी0 इलांगोवान-व्यय प्रेक्षक7.बदायूं (23)श्री कमल जाॅन लाकरा-सामान्य प्रेक्षक
श्री उज्ज्वल कुमार भौमिक -पुलिस प्रेक्षक
श्री स्वप्निल बावकर-व्यय प्रेक्षक
3.सम्भल (8)श्री ए0बी0 मिसाल-सामान्य प्रेक्षक
श्री उज्ज्वल कुमार भौमिक -पुलिस प्रेक्षक
श्री रविन्दर कुमार-व्यय प्रेक्षक8.आंवला (24) श्री उमर दीन खान -सामान्य प्रेक्षक
श्री अनुपम शर्मा -पुलिस प्रेक्षक
श्री अक्षय कुमार चैधरी -व्यय प्रेक्षक
4.फिरोजाबाद (20)श्री चितरंजन कुमार-सामान्य प्रेक्षक
श्री निर्मल कुमार आजाद -पुलिस प्रेक्षक
श्री अरविन्द सुदर्शन-व्यय प्रेक्षक9.बरेली (25)श्री डी0टी0 वाघमरे -सामान्य प्रेक्षक
श्री एन0 श्रीधर राव-पुलिस प्रेक्षक
श्री एच0के0 मेश्राम-व्यय प्रेक्षक
5.मैनपुरी (21)श्री आर0 वेंकट रतनाम -सामान्य प्रेक्षक
श्री निर्मल कुमार आजाद-पुलिस प्रेक्षक
श्री सुशान्त कुमार-व्यय प्रेक्षक10.पीलीभीत (26)श्री जे0वी0 नागा सुब्रमणियम -सामान्य प्रेक्षक
श्री एन0 श्रीधर राव-पुलिस प्रेक्षक
श्री फणिश्वर-व्यय प्रेक्षक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया की ये प्रेक्षक अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने तथा प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार हेतु किये जा रहे व्यय पर भी नज़र रखेंगे।