लखनऊ: प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में कौमी एकता सप्ताह मनाये जाने के लिए 3.75 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, राष्ट्रीय एकीकरण, श्री विजय शंकर पाण्डेय ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह के तृतीय सप्ताह में ‘‘कौमी एकता सप्ताह’’ मनाया जाता है, जिसमें जनपद स्तर पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जाते हैं।
इस संबंध में समस्त जिलाधिकारियों को भेजे गये पत्र में कौमी एकता सप्ताह से संबंधित कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।