मुंबई: गायक और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए एक गाना समर्पित किया है। एआर रहमान और संगीतकारों के उनके बैंड ने केरल बाढ़ राहत के लिए 1 करोड़ रुपये दान किए हैं।
अमेरिका के कैलिफॉर्निया के लॉस एंजिलिस में परफॉर्म कर रहे रहमान ने अपने हिट गाने ‘मुस्तफा-मुस्तफा’ के शब्दों में बदलाव कर ‘केरल-केरल’ गाया और सदी की सबसे भयानक त्रासदी से जूझ रहे इस राज्य को ये गाना समर्पित किया। रहमान के गाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ऑस्कर-ग्रैमी जीत चुके मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए एक गाना समर्पित किया है।केरल सदी की सबसे भयानक त्रासदी से जूझ रहा है।
बाढ़ से राज्य में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं वहीं लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स के जवान एनडीआरएफ के साथ मिलकर राज्य में बाढ़ पीड़ितों के राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
From my artistes and me touring the USA… To our brothers and sisters of Kerala!
May this small offering help in providing you some relief! pic.twitter.com/9tyxtns3gr
— A.R.Rahman (@arrahman) September 2, 2018